क्या Rupali Ganguly की वजह से 'अनुपमा' के 'वनराज शाह' ने छोड़ा था शो? कहा- मेरी मेन्टल हेल्थ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Rupali Ganguly की वजह से ‘अनुपमा’ के ‘वनराज शाह’ ने छोड़ा था शो? कहा- मेरी मेन्टल हेल्थ

कुछ महीने पहले ‘अनुपमा’ के ‘वनराज शाह’ यानी सुधांशु पांडे ने इस शो को छोड़ दिया था. वहीं

रूपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है. ये सीरियल अपने ट्विस्ट और टर्न से फैंस को स्क्रीन से बांधे रखता है. जहां ‘अनुपमा’ शो टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है, वहीं कई अभिनेताओं ने पिछले कुछ सालों में इस सीरियल को छोड़ भी दिया है. निधि शाह ने इस महीने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी. वहीं इससे पहले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया था. अब, बख्तयार ईरानी और अली असगर के हालिया पॉडकास्ट में, अनुपमा के पूर्व एक्टर पारस कलनावत, निधि शाह और सुधांशु पांडे ने असल वजह का खुलासा किया कि उन्होंने आखिर ये शो क्यों छोड़ा था. उनसे यह भी पूछा गया कि क्या उनके बाहर निकलने का कारण रूपाली गांगुली थीं?

सुधांशु पांडे ने क्यों छोड़ा था ‘अनुपमा’ शो

‘अनुपमा’ से बाहर निकलने के बारे में बात करते हुए, शो में वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने कहा, “अनुपमा शो तब आया जब कोविड ने दस्तक दी थी, तब से लेकर अब तक, शो एक क्लट बन गया है. इसने इतिहास तो रच दिया, लेकिन हर चीज़ का एक समय होता है, और मेरे लिए इसे एफर्टलेसली दिखाना मुश्किल हो रहा था. मुझे लगा एक समय ऐसा भी आयेगा जब ​​मेरा किरदार बार-बार दोहराया जाने लगेगा और दर्शकों को बोर करने लगेगा. मुझे इसका डर था.”

Anupamaa Sudhanshu and Mandd

सुधांशु को चार से पांच पेन किलर लेकर करनी पड़ती थी शूंटिंग

निधि शाह ने कहा कि शूटिंग के दौरान सुधांशु को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.उन्होंने कहा, “सीन दिखता है सामने वाले को कि ये कितना आसानी से कर रहा है. लेकिन हमने जिस हिसाब से सीन किया ना, रो देते थे. रोना आता था. इन्होंने जो सीन हैं, इनके पीछे इनकी मेंटल हेल्थ,इनकी सिचुएशन, इनका बॉडी पेन, हेल्थ टॉस पर चला जाता था.

निधि ने आगे कहा कि सुधांशु ठीक से खड़े भी नहीं हो पाते था और एक समय ऐसा भी आया जब वह इतना बीमार हो गये कि उन्हें आराम करना पड़ा, जबकि बाकी लोग इंतजार करते रहे. एक्ट्रेस ने आ खुलासा किया कि वह एक दिन में पांच से छह पेन किलर लेते था और उनके पास अकेले करने के लिए 15 पेज के सीन होते थ.उन्होंने कहा कि यह बहुत इंटेंस था और सुधांशु बहुत डेडिकेशन के साथ परफॉर्म करते थे.

1066745 h 38d1cf534393

क्या रूपाली गांगुली की वजह से छोडा शो? 

निधि ने आगे बताया कि क्या ट्रिगर प्वाइंट बन गया. उन्होंने कहा कि शो में इसी तरह के सीन थे और वे शो में झगड़ों से थक चुकी थीं. जब पूछा गया “यह कौन था?” ट्रिगर प्वाइंट के संबंध में तीनों स्टार्स हंस पड़े. सुधांशु ने कहा, “कोई तो था सेट पे.” उनसे पूछा गया कि क्या लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ‘साथ काम करने के लिए अनुकूल नहीं’ थीं, निधि ने कहा, “नहीं, ऐसा नहीं है. वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं,” जिसके बाद सुधांशु और पारस हंस पड़े थे.

निधि ने आगे कहा,मैं पॉलिटिकली करेक्ट नहीं हूं, हम 10 कलाकार थे, उनमें से 2-3 ने प्रॉब्लम खड़ी कर दीं. इसके बाद पारस ने कहा कि उनके सीन काट दिए गए हैं. इस पर निधि ने कहा, ”मेरे सीन भी काटे गए और मेरे कपड़ों और बालों को लेकर भी दिक्कत हुई. मेरे साथ ऐसा बहुत बार हुआ क्योंकि मुझे बेहतर कपड़े दिए गए थे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।