डायना पेंटी बोली- हम 12 साल से रिलेशन में, शादीशुदा जैसे ही हैं, बस पेपरवर्क नहीं किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डायना पेंटी बोली- हम 12 साल से रिलेशन में, शादीशुदा जैसे ही हैं, बस पेपरवर्क नहीं किया

शादी नहीं की, लेकिन रिश्ता शादी जैसा ही

मुंबई : बॉलीवुड की सादगी और खूबसूरती का प्रतीक मानी जाने वाली एक्ट्रेस डायना पेंटी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर रहीं डायना ने पहली बार खुलकर अपने रिश्ते पर बात की है। उन्होंने बताया कि वह बीते 12 वर्षों से डायमंड कारोबारी हर्ष सागर के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों साथ में एक ‘मैरिड कपल’ की तरह जिंदगी जी रहे हैं।

शादी नहीं की, लेकिन रिश्ता शादी जैसा ही

एक इंटरव्यू में डायना ने साफ किया कि उन्होंने पारंपरिक तरीके से शादी नहीं की है, लेकिन उनका रिश्ता किसी शादीशुदा जोड़े से कम नहीं है। उन्होंने कहा, “हम साथ रहते हैं, एक-दूसरे की जिम्मेदारियां निभाते हैं, एक पालतू कुत्ते की देखभाल करते हैं और घर साझा करते हैं। हम केवल उस ‘पेपरवर्क’ वाले स्टेज तक नहीं पहुंचे हैं।” डायना का मानना है कि एक रिश्ते की असल बुनियाद भावनात्मक जुड़ाव, साझेदारी और सम्मान होती है, न कि केवल कानूनी दस्तावेज।

निजी ज़िंदगी को लेकर रखी हमेशा गोपनीयता

गौरतलब है कि डायना पेंटी ने अब तक अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक रूप से जाहिर नहीं किया था। वे हमेशा अपनी निजी जिंदगी को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखती आई हैं। हालांकि, पिछले साल उन्होंने पहली बार अपने बॉयफ्रेंड हर्ष सागर को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी थी और उन्हें “partner in crime” कहकर फैंस को चौंका दिया था।

कौन हैं हर्ष सागर?

हर्ष सागर एक सफल डायमंड बिज़नेसमैन हैं और बॉलीवुड की चकाचौंध से कोसों दूर रहना पसंद करते हैं। वे बेहद प्राइवेट व्यक्ति हैं और डायना की तरह ही मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। दोनों एक सादगीपूर्ण और स्थिर जीवनशैली को प्राथमिकता देते हैं।

नया रिश्ता, नई सोच

डायना पेंटी और हर्ष सागर का यह रिश्ता आज की युवा पीढ़ी की सोच को दर्शाता है, जो रिश्तों की गहराई को केवल शादी के कागज़ों से नहीं मापते। डायना का यह स्पष्ट और ईमानदार नजरिया कई लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है।

वर्क फ्रंट पर डायना

फिल्मों की बात करें तो डायना पेंटी आखिरी बार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने जीनत-उन-निसा बेगम का किरदार निभाया था। अब वे जल्द ही फिल्म ‘Detective Sherdil’ में दिखाई देंगी, जबकि उनकी आगामी फिल्म ‘Section 84’ पोस्ट-प्रोडक्शन में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।