बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट फैंस संग साझा करती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने बेटे अव्यान का एक बेहद क्यूट वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। उनके बेटे का ये वीडियो इतना ज्यादा प्यारा है की इस पर कोई भी अपना दिल हार बैठ जाएगा।
जी हां, दीया मिर्जा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अपने नन्हे राजकुमार का एक बेहद क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अव्यान एक छोटे से पौधे के साथ खेलने में व्यस्त दिख रहा है और उसके पत्तों को छू कर हंस रहा है। इस वीडियो में अव्यान इतने क्यूट दिख रहे हैं कि उनकी प्यारी मुस्कान पर सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सितारे भी नन्हे बेबी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
दीया मिर्जा ने अपने बेटे अव्यान के इस वीडियो को शेयर कर इसके साथ कैप्शन में लिखा, माई सनशाइन। वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें अव्यान को ब्लू और ह्वाइट आउटफिट में देखा जा सकता है। वहीं दीया के नन्हे राजकुमार का ये वीडियो काफी सुकून देने वाला प्रतीत हो रहा है क्योंकि इसमें अव्यन को प्रकृति से जुड़ते हुए देखा जा सकता है।
वहीं वीडियो में दीया के लाडले बेटे की मुस्कान देख तो जैसे मानों फैंस और और बॉलीवुड सितारों के दिलों को पिघला रही है। जी हां, फैंस के साथ-साथ सितारे भी दीया के पोस्ट पर लागातर कमेंट कर अव्यान के प्रति अपनी खुशी जता रहे हैं।
सेलेब्स ने किया रियेक्ट…
इस बीच सोनाली बेंद्रे ने लाल दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किया है। तो वहीं करिश्मा कपूर ने पोस्ट पर कमेंट कर खूबसूरत लिखा है। अर्चना पानिया ने ओएमजी दैट स्माइल लिखा है। इसके अलावा एक्ट्रेस नीलम कोठारी , हर्षदीप कौर, निमृत कौर और अमृता सुभाष ने भी कमेंट कर अव्यान पर प्यार जताया।
बताते चले, दीया मिर्जा पिछले साल 14 मई को अपने पहले बच्चे अव्यान की मां बनी हैं। दीया अब मां बनने के बाद अपने बेटे संग ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ हर एक पल को एंजॉय कर रही हैं जो एक मां होने का एहसास कराती हैं।