Dia Mirza की भतीजी Tanya Kakde का हुआ निधन, इस भावुक पल में एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dia Mirza की भतीजी Tanya Kakde का हुआ निधन, इस भावुक पल में एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का निधन हो गया है। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस
दीया मिर्जा की भतीजी तान्या काकड़े का
निधन हो गया है। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल
पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने भजीती की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की
है और उनके इस दुनिया से चले जाने पर दुख जाहिर किया है।

1659415448 293025705 375877971281634 6140235564260104145 n

सोशल मीडिया पर
अक्सर फिल्मी सितारे कोई न कोई खबर शेयर करते रहते है, लेकिन सोमवार को दीया
मिर्जा ने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी खबर साझा की जिससे उनके फैंस समेत इंडस्ट्री के
कई लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई। दीया मिर्जा ने यह जानकारी लोगों को दी कि
उनकी भतीजी का निधन हो गया है। न्यूज एंजेसी की रिपोर्ट की मानें तो, दीया मिर्जा की भतीजी की मौत के
कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।


दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम
पर भतीजी के निधन की दुखद जानकारी देते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है। दीया
मिर्जा लिखती है,
मेरी भतीजी, मेरा बच्चा, मेरी जान अब इस
दुनिया में नहीं रही। आप जहां भी हो मेरे लिए हमेशा से प्यारे हो। आप हमेशा हमारे
दिलों में रहोगी ओम शांति।’ । दीया की इस भावुक पोस्ट से साफ जाहिर है कि उनकी भतीजी
का इस दुनिया से चला जाना दीया और उनके परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

1659415467 60542290 100253947892464 2271764421839166265 n


दीया मिर्जा की
भतीजी के निधन की खबर से एक्ट्रेस के फैंस बेहद दुखी हैं और पोस्ट पर कमेंट करके दिवंगत आत्मा को
श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैंस के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई सितारे इस दुख की घड़ी
में दीया को सांत्वना दे रहे है और इस दुख के समय में उनका साथ दे रहे है।  

1659414962 screenshot 1

1659414970 screenshot 2


रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने उन्हें श्रद्धांजलि
देते हुए हाथ जोडने वाली इमोजी शेयर किया, तो वहीं एक्टर अर्जुन राम पाल ने कमेंट किया,
इस  खबर को सुनकर दुख हुआ। आप सभी के परिवार और उनकी
आत्मा के लिए प्रार्थना
साथ ही बोमन इरानी ने भी दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘दीया तुम्हें दिलासा
देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।
यह हृदयविदारक है 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।