तापसी पन्नू कराने जा रही हैं इन चार एक्ट्रेस को एडवेंचर्स बाइक राइड, 'धक धक' का फर्स्ट लुक आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू कराने जा रही हैं इन चार एक्ट्रेस को एडवेंचर्स बाइक राइड, ‘धक धक’ का फर्स्ट लुक आउट

तापसी पन्नू की होम प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर्स फिल्म्स ने वायकॉम 18 से हाथ मिलाकर फिल्म धक-धक बनाने जा

बॉलीवुड एक्ट्रेस
तापसी पन्नू फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने के बाद अब फिल्म मेकिंग में
भी अपना कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं। तापसी की होम प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर्स
फिल्म्स ने वायकॉम
18 से हाथ मिलाकर
फिल्म धक-धक बनाने जा रहे है।

1652685465 135369655 186270806522121 7921834238893031913 n

यह एक ऑल वुमन
फिल्म है
, जिसमें रत्ना पाठक शाह,
फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा के साथ संजना सांघी लीड रोल में हैं। फिल्म का
फर्स्ट लुक भी आउट कर दिया गया है। जो काफी शानदार है और फिल्म की पहली झलक देखकर
ही साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी कितनी जबरदस्त होने वाली है।

1652685781 34a335bc8d10d9ee5a4529031b459115

फिल्म की खास बात
यह है कि इस फिल्म से निर्देशक तरुण डुडेजा अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे
हैं। वहीं फिल्म में लेखन का काम भी तरुण के को-राइटर पारिजात जोशी करेंगे। तो वही
बतौर निर्माता तापसी की यह दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है।

पोस्टर की बात
करें तो इसमें चारों एक्ट्रेस बाइक पर सवार नजर आ रही हैं। चारों के चेहरे पर एक
अलग सी खुश और कॉन्फिडेंट दिख रहा हैं। फर्स्ट लुक में फातिमा को टॉप और शॉर्ट्स
में
, रत्ना पाठक शाह को
सलवार-सूट में
, संजना सांघी को
डेनिम्स में और दीया को सलवार-सूट और हिजाब पहने दिख रही हैं।

1652685512 281190327 2274955745980181 6431001066972063620 n

फिल्म के पोस्टर
के अलावा तापसी पन्नू ने डायरेक्टर तरुण डुडेजा और लेखक परिजत जोशी के साथ भी फोटो
शेयर की हैं। फोटो के कैप्शन में लिखा
, “धक धक के साथ लाइफटाइम की सवारी में शामिल हो जाइए, क्योंकि चार महिलाएं खुद की तलाश में एक की एक्साइटिंग
जर्नी पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास की सवारी करने जा रही हैं!
  

1652685896 esfyrydvaaedz5e

बता दें कि धक-धक
चार महिलाओं की कहानी है
, जो यह महसूस करती
हैं कि आजादी खुद हासिल की जाती है
, कोई देता नहीं है। यह महिलाएं खुद की तलाश में अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल
कर एक अलग सफर पर निकलती है। फिल्म में रोड़ ट्रिप रोमांच देखने को मिलने वाला है।
यह फिल्म अगले साल
2023 में रिलीज होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।