संगीत की दुनिया में Dhvani Bhanushali ने चलाया अपना जादू, बनीं बिलियन व्यूज पाने वाली यंगेस्ट स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

संगीत की दुनिया में Dhvani Bhanushali ने चलाया अपना जादू, बनीं बिलियन व्यूज पाने वाली यंगेस्ट स्टार

संगीत की दुनिया में कई धुरंधर भरे पड़े हैं। जो अपने अनोखे आवाज के जादू से हर किसी

संगीत की दुनिया में कई धुरंधर भरे पड़े हैं। जो अपने अनोखे आवाज के जादू से हर किसी को दीवाना बनाते रहते हैं। ऐसे में अब इंडस्ट्री में एक और टैलेंटेड सिंगर ने अपने आवाज से एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया हैं। जहां सिंगर के गाने ने यूट्यूब पर अब तहलका मचा दिया हैं। बिलियन में व्यूज मिलने के बाद अब सिंगर ने संगीत के जगत में रिकॉर्ड कायम कर दिया हैं। 
1680690309 332761884 234689338979839 1453832935572946291 n
तो चलिए अब सस्पेंस से पर्दा हटा देते हैं। और बता देते है आपको सिंगर का नाम। दरअसल यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि यंगेस्ट स्टार ध्वनि भानुशाली हैं। वैसे ध्वनि भानुशाली की आपने मोस्ट फेमस गाना ‘वास्ते’ तो सुना ही होगा। बता दे की इस गाने को दर्शको का इस कदर प्यार मिला है की गाने ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए है। 
1680690454 335642456 160036766922521 7685012460649472708 n
आपको बता दे की यह गाना यूट्यूब पर 1.5 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है, जिसके साथ ही इस मुकाम को हासिल करने वाली ध्वनि सबसे कम उम्र की भारतीय कलाकार बन गई हैं। वही ये रिकॉर्ड दर्ज करने के बाद ध्वनि के ख़ुशी का ठिकाना नहीं हैं। इस काने को ध्वनि ने ही गाया भी है साथ ही ध्वनि ने ही इस गाने में एक्टिंग भी है। जो दर्शकों का दिल जीत ली थी।  

ध्वनि के गाने ‘वास्ते’ के संगीतकार हैं तनिष्क बागची और इसके बोल लिखे हैं अराफात महमूद ने। इस गाने में ध्वनि के साथ निखिल डिसूजा की भी आवाज शामिल हैं। चर्चित निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित ‘वास्ते’ के म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब पर टी सीरीज ने रिलीज किया। वही अब इस गाने को मिली सफलता पर ध्वनि ने अपनी ख़ुशी भी जाहिर की हैं। 
1680690372 331375467 211267618226071 4651877382835054710 n
जहां एक्ट्रेस यह कहते दिखी है की- ‘ये मेरे जीवन का सबसे बड़ा करिश्मा है। मैं उन सभी लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने यूट्यूब पर इसे देखा है। यह दर्शकों का प्यार और साथ है और यह मुझे और ज्यादा काम करने और संगीत के जादू को हर बार नए तरह से रचने के लिए प्रेरित करता है।मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो मेरे साथ इस खूबसूरत गीत को बनाने में शामिल थे, हमारी छाप हमेशा के लिए रहेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।