'धूम 3' में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था इस बच्चे ने अब दिखता है हैण्डसम ड्यूड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘धूम 3’ में आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था इस बच्चे ने अब दिखता है हैण्डसम ड्यूड

NULL

फिल्म ‘धूम 3’ साल 2013 में आईं थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी। दर्शकों को फिल्म के एक्शन भी बहुत पंसद आए थे। उन्होंने इन एक्शन सीन को काफी सराहा था। धूम 3 में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी थे तो इस फिल्म में हर चीज का परफेक्ट होना तो लाजिम ही था। इस फिल्म में आमिर खान ने चोर का रोल प्ले किया था और पुलिस अफसर के रोल को अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा ने प्ले किया था।

Dhoom3

दर्शकों ने तीनों से एक्टरर्स के किरदार को खूब पसंद किया था। शायद ही आपको याद होगा कि इस फिल्म में एक ओर किरदार था जिस पर आपने ध्यान दिया होगा। हम आपको उसी किरदार के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। बता दें कि हम बात कर रहे हैं आमिर खान के बचपन का रोल निभाने वाले उस बच्चे के बारे में हम आपको बताएंगे।

2 12

 

उस बच्चे ने फिल्म में साहिर और समर दोनों का किरदार निभाया था और दोनों ही रोल में जान फूंक दी थी। धूम 3 में साहिर और समर का किरदार निभाने वाला यह बच्चा अब तो बड़ा हो गया है और हैंडसम भी हो गया है। लेकिन आप इस बच्चे के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते होंगे।

Dhoom 3

आमिर खान, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कैटरीना कैफ यह सब ही ‘फिल्म धूम 3’ में मुख्य किरदार में थे। जैकी श्रॉॅफ ने इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया था। आमिर खान केपिता का किरदार जैकी श्रॉॅफ ने निभाया था।

साहिर और समर

5 1

धूम 3 में आमिर खान ने दो जुड़वां भाइयों का किरदार निभाया था साहिर और समर का। छोटे आमिर खान का रोल इसी बच्चे ने निभाया था अब तो यह बच्चा बड़ा हो गया है और बहुत ही हैंडसम दिखता है।

सम्राट अशोक

3 9

 

यह बच्चा जिसने धूम 3 में काम किया था वह अब टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम बन गया है। आपने इस बच्चे को कर्लस के फेमस सीरियल ‘सम्राट अशोक’ में किंग अशोक के बचपन का किरदार निभाते हुए देखा था।

यह बच्चा अब बड़ा हो गया है

siddharth nigam

इस बच्चे की जवानी की तस्वीरें देखने के लिए आप सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए अब हम आपको ज्यादा इंतजार नहीं करवाएंगे।

सिद्धार्थ निगम की तस्वीरें आपको दिखाते हैं

siddharth nigam

 

‘धूम 3’ में अभिनय करने वाले इस चाइल्ड एक्टर का नाम सिद्धार्थ निगम है। वो ‘धूम 3’ की शूटिंग के दौरान सिर्फ13 साल का ही था।

लुक में आ गया है इतना बदलाव

siddharth nigm

तब से लेकर अब तक सिद्धार्ध के लुक में काफी बदलाव आ गया है। पहले वो क्यूट दिखते थे और अब हैंडसम दिखने लगे हैं। सिद्धार्थ ने अपना एक्टिंग करियर 2011 में बोर्नविटा के एड में काम करके शुरू किया था। किस खेल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं सिद्धार्थ, आगे जानते हैं।

siddharth nigm

सिद्धार्थ का जन्म 13 सितंबर 2000 को उत्तरप्रदेश के इलाहबाद में हुआ था। 10वीं तक की पढ़ाई इलाहबाद से करने के बाद उन्होंने मुंबई आने का फैसला ले लिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिद्धार्थ, नेशनल लेवल के जिम्नास्टिक हैं।

siddharth nigm

पैरलल बार में उन्होंने गोल्ड मेडल और हाई बार में उन्हें सिल्वर मेडल मिल चुका है। सिद्धार्थ की बॉन्डिंग बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी बहुत ज्यादा है। वो अक्सर बॉलीवुड स्टार्स की पार्टीज और होने वाले इवेंट्स में नजर आ ही जाते हैं।

siddharth nigm

सिद्धार्थ, सलमान के भी करीब हैं। खबर तो यह भी है कि हो सकता है वो जल्द ही सलमान की किसी फिल्म में नजर आएं। बहरहाल आप किसी और सितारे के बारे में भी कुछ जानना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं।

siddharth & salman

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।