जन्मदिन पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आयी ढिंचैक पूजा, 3 साल में बदल गया है पूरा लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जन्मदिन पर बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आयी ढिंचैक पूजा, 3 साल में बदल गया है पूरा लुक

साल 2017 में सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा सनसनी वायरल हुई थी और अपने अजीबोगरीब गानों से सुर्ख़ियों

साल 2017 में सोशल मीडिया पर ढिंचैक पूजा सनसनी वायरल हुई थी और अपने अजीबोगरीब गानों से सुर्ख़ियों में बनी रही थी। हालांकि उन्हें उनके गानों के लिए काफी ट्रोल भी किया गया पर इन्होने अपना स्वैग बरकरार रखा। बीते कुछ समय से ढिंचैक पूजा का कोई गाना नहीं आया है। 
1576747095 69133376 568111130650079 2901363154513635136 n
हाल ही में 16 दिसंबर को ढिंचैक पूजा ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। ताजा तस्वीरों से मालूम पड़ता है,अब पूजा पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश हो गयी है। 
1576747104 74533387 2647355662044584 7207245303684614783 n
सोशल मीडिया अपर वायरल होने के बाद ढिंचैक पूजा को बिग बॉस के सीजन 11 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री मौका मिला था जो उनके लिए एक बिग ब्रेक साबित हुआ था। भले ही बिग बॉस में ढिंचैक पूजा ज्यादा दिन न टिक पायी हो पर उन्होंने काफी फेम कमाया। 
1576747111 72788577 544660919643257 4975872996555569177 n
जानकारी के मुताबिक ढिंचैक पूजा को बिग बॉस के मेकर्स ने एक हफ्ते घर में रहने के लिए 8 लाख रूपए की फीस दी थी। हालांकि इस खबर की कोई ऑफिसियल घोषणा बिग बॉस के मेकर्स ने नहीं की थी।   
1576747117 73420161 228709058100984 1037245782542575603 n
बिग बॉस से आने के बाद ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना रिलीज़ किया था जिसका टाइटल ‘आफरीन तू बेवफा है’ है। ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बीते कुछ महीनों से पूजा का कोई नया गाना नहीं आया है पर फैंस को उनके नए सांग का इंतजार है। 
1576747126 73455992 185107612644821 4689506170898493693 n
‘स्वैग वाली टोपी’, ‘दारू दारू दारू’, ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ और ‘दिलों का शूटर’ जैसे गानों से सुर्खियां बटोरने वाली पूजा आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती है और हाल ही में उन्होंने कई शानदार फोटोशूट भी करवाए है।  
1576747132 75388585 100994044697069 4832157538865790457 n
बता दें, ढिंचैक पूजा का असली नाम पूजा जैन है और इनका जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ था।  पूजा बचपन से दिल्ली में रह रही थी पर अब वो मुंबई के वाशी में रहती है। 
1576747139 75561400 2453344211603081 557039692581629298 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।