कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्द ही पापा बनने वाले है। उन्होंने कुछ वक़्त पहले ही अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। ये दोनों इस फेज को खूब एन्जॉय कर रहे है।
आपको बता दे, बेबी धूपर के स्वागत के लिए ये दोनों तैयार है और वो अपने बेबी के इस दुनिया में आने का इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में एक्टर ने अपनी लविंग वाइफ के लिए एक खास बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की।
इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत करके विन्नी और धीरज के स्पेशल डे को खास बनाया। बेबी शॉवर पार्टी में धीरज और उनकी पत्नी विन्नी दोनों ही व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग की।
धीरज ने पत्नी की बेबी शॉवर सेरेमनी में व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना। इस लुक में धीरज काफी हैंडसम लगे। वहीं, विन्नी व्हाइट कलर के शरारा सूट में काफी खूबसूरत लगीं।
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फेख और रुही चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विन्नी के बेबी शॉवर फंक्शन से कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं।
एक्ट्रेस फोटो में कपल के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। धीरज और विन्नी के चेहरे पर पेरेंट बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है।
बेबी शॉवर फंक्शन में श्रद्धा आर्या भी स्टाइलिश अवतार में पहुंचीं। लाइट ब्लू कटआउट टॉप और व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट में श्रद्धा डीवा लग रही हैं। फंक्शन में कुंडली भाग्य सीरियल की पूरी टीम नजर आई।
इसके अलावा शाइनी दोशी, सुरभि चांदना और इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इस पार्टी में पहुंचे।
सभी ने होने वाली मम्मी और होने वाले पापा पर खूब प्यार लुटाया। ये पार्टी सितारों से सजी हुई रही। जहां इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने शिरकत की। वही अब सभी को इंतज़ार है कि कब बेबी धूपर इस दुनिया में आता या आती है।