धीरज धूपर ने विन्नी अरोड़ा के लिए रखी बेबी शॉवर पार्टी, इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने की शिरकत! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धीरज धूपर ने विन्नी अरोड़ा के लिए रखी बेबी शॉवर पार्टी, इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने की शिरकत!

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्द ही पापा बनने वाले है। उन्होंने कुछ वक़्त पहले ही अपनी

कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर जल्द ही पापा बनने वाले है। उन्होंने कुछ वक़्त पहले ही अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। ये दोनों इस फेज को खूब एन्जॉय कर रहे है। 
1652776422 281568997 447717047114872 3715687156239479631 n
आपको बता दे, बेबी धूपर के स्वागत के लिए ये दोनों तैयार है और वो अपने बेबी के इस दुनिया में आने का इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में एक्टर ने अपनी लविंग वाइफ के लिए एक खास बेबी शॉवर पार्टी होस्ट की। 
1652776348 280944334 678911063409822 8641707051064109 n
इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने शिरकत करके विन्नी और धीरज के स्पेशल डे को खास बनाया। बेबी शॉवर पार्टी में धीरज और उनकी पत्नी विन्नी दोनों ही व्हाइट ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग की। 
1652776444 280942460 337126671839651 251456559337312998 n (1)
धीरज ने पत्नी की बेबी शॉवर सेरेमनी में व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना। इस लुक में धीरज काफी हैंडसम लगे। वहीं, विन्नी व्हाइट कलर के शरारा सूट में काफी खूबसूरत लगीं। 
1652776359 281280312 732959484796843 2749438555106752464 n
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फेख और रुही चतुर्वेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर विन्नी के बेबी शॉवर फंक्शन से कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। 
1652776516 281342153 3237396489815860 4159308971561751973 n
एक्ट्रेस फोटो में कपल के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। धीरज और विन्नी के चेहरे पर पेरेंट बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है। 
1652776373 280944424 1159600868213082 2783210689976103841 n
बेबी शॉवर फंक्शन में श्रद्धा आर्या भी स्टाइलिश अवतार में पहुंचीं। लाइट ब्लू कटआउट टॉप और व्हाइट शॉर्ट स्कर्ट में श्रद्धा डीवा लग रही हैं। फंक्शन में कुंडली भाग्य सीरियल की पूरी टीम नजर आई। 
1652776704 280981928 429236965706702 6543392325131922911 n
इसके अलावा शाइनी दोशी, सुरभि चांदना और इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इस पार्टी में पहुंचे। 
1652776388 280885056 166670295803422 7455335803222364313 n
सभी ने होने वाली मम्मी और होने वाले पापा पर खूब प्यार लुटाया। ये पार्टी सितारों से सजी हुई रही। जहां इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने शिरकत की। वही अब सभी को इंतज़ार है कि कब बेबी धूपर इस दुनिया में आता या आती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।