धीरज धूपर ने शो कुंडली भाग्य से तोड़ा अपना नाता?, क्या मेकर्स ने शुरू कर दी नए करण की तलाश? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धीरज धूपर ने शो कुंडली भाग्य से तोड़ा अपना नाता?, क्या मेकर्स ने शुरू कर दी नए करण की तलाश?

टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य फैंस के बीच अक्सर छाया रहता है। वही ज़्यादातर लड़कियां द करण

टीवी का पॉपुलर शो कुंडली भाग्य फैंस के बीच अक्सर छाया रहता है। इस शो में काम करने वाले कलाकारों की अच्छी- खासी फैन फोल्लोविंग है। वही ज़्यादातर लड़कियां द करण लूथरा यानी कि एक्टर धीरज धूपर की दीवानी है। धीरज बीते 5 साल से शो कुंडली भाग्य में काम कर रहे हैं। कुंडली भाग्य में धीरज धूपर करण बनकर लोगों को एंटरटेन करते है। लेकिन अब जो खबर सामने आई है उससे एक्टर के फैंस का दिल ज़रूर टूटने वाला है। 
1652771205 kundali bhagya
दरअसल, बीते कुछ समय से कुंडली भाग्य की कास्ट में बड़े बदालव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच धीरज धूपर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर है कि धीरज धूपर कुंडली भाग्य को छोड़ने का मन बना रहे हैं। बता दे, पिछले कुछ साल से कुंडली भाग्य के मेकर्स अच्छी टीआरपी के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए नजर आए थे। हालांकि बीते 4-5 महीने से इस सीरियल की रेटिंग में उछाल देखने को मिली है।
1652771221 95aac2f3433b188dbdac187799d596d1
इस दौरान कुंडली भाग्य में कई ट्विस्ट और टर्न्स भी आए। अब खबरें आ रही हैं कि धीरज धूपर ने रातों रात ही कुंडली भाग्य को छोड़ दिया है। वही अब मेकर्स धीरज धूपर के रिप्लेसमेंट पर भी विचार कर रहे हैं। फिलहाल तो अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि धीरज धूपर ने कुंडली भाग्य को छोड़ने का फैसला क्यों लिया है?  
1652771241 dheeraj dhoopar contact phone number, house address, email id, contact address
लेकिन खबर के मुताबिक मेकर्स धीरज धूपर के किरदार के लिए नया चेहरा तलाश रहे हैं। बता दे कि धीरज धूपर जल्द ही पिता बनने वाले हैं। वही अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि धीरज धूपर ने अपने बच्चे को समय देने के लिए शो कुंडली भाग्य को अलविदा कहा है। 
1652771561 280885056 166670295803422 7455335803222364313 n
हालांकि सच्चाई क्या है ये बात तो सिर्फ धीरज धूपर ही बता सकते हैं। फिलहाल तो देखना होगा कि कुंडली भाग्य के मेकर्स धीरज धूपर के रिप्लेसमेंट में किस कलाकार को लेकर आते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।