बॉलीवुड के बाकि सभी स्टार किड्स में सबसे ज्यादा हैंडसम है Dharmendra का पोता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के बाकि सभी स्टार किड्स में सबसे ज्यादा हैंडसम है Dharmendra का पोता

बॉलीवुड जगत की बात करें तो इस इंडस्ट्री में हैंडसम सितारों की कोई कमी नहीं है बॉलीवुड इंडस्ट्री

बॉलीवुड जगत की बात करें तो इस इंडस्ट्री में हैंडसम सितारों की कोई कमी नहीं है बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हैंडसम स्टार की कतार लगी हुई है यदि बात कि जाए बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स की तो यह लिस्ट Dharmendra को शामिल किए बिना पूरी ही नहीं होती है इन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से एक सुपरहिट फिल्में दी है और इनकी फिल्मों को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है।

 

Screenshot 11 6

आज के समय भी Dharmendra की कुछ फिल्में ऐसी हैंं जिनको देखना आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। बता दें कि दिलीप कुमार जैसे महान अभिनेता भी एक वक्त में धर्मेंद्र के लुक को काफी ज्यादा प्रभावित करते थे धर्मेंद्र की यह जबरदस्त लुक्स उनके पोते आर्यमन देओल को भी विरासत में ही मिली है। आर्यमन देओल बॉबी देओल के बड़े बेटे हैं।

Screenshot 14 5

बॉबी देओल से भी ज्यादा स्मार्ट हैं उनके बेटे आर्यमन देओल

Screenshot 12 6

Bobby Deol के बेटे आर्यमन देओल की, हाल ही में उन्हें बैंकॉक में हो रहे आईफा अवॉर्ड में देखा गया। उनके साथ पिता बॉबी देओल भी थे।आर्यमन पहली बार मीडिया के सामने आए थे और वो काले सूट-बूट में अपने पिता से भी कई ज्यादा स्मार्ट लग रहे थे।

Screenshot 13 5

उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है जिसे देख लड़कियां भी उन पर फ़िदा हो रही है।

बॉबी देओल के बेटे बॉलीवुड में मचा सकते हैं धमाल

https://www.instagram.com/p/Bkb5KRYBSmq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

आईफा अवार्ड में Bobby Deol के साथ दिखे उनके बेटे आर्यमन देओल। आर्यमन की स्मार्टनेस और लुक्स को देखकर ऐसा लगता है अगर आर्यमन बॉलीवुड में आ गए तो वह फिल्म इंडस्ट्री में आग लगा देंगे।

https://www.instagram.com/p/Bkfb6znBttk/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

बता दें कि अभी आर्यमन महज 17 साल के हैं और उनके टैलेंट और इंटरेस्ट के बारे में कहना थोड़ा कठिन है लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगाता है आगे चलकर वह देओल खानदान का नाम खूब रोशन करेंगे।

https://www.instagram.com/p/Bkfw6MYF2lt/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

 

बॉबी देओल हाउसफुल 4 की शूटिंग करने वाले हैं इसलिए यह अपने परिवार के साथ लंदन जा रहे हैं यहां पर बॉबी देओल एक गाना भी शूट करने वाले हैं इन्होंने यह सोचा होगा की फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ वह अपने परिवार के साथ समय भी व्यतीत कर पाएंगे।

bobby deol

 

हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट की है आर्यमन देओल एक बार फिर अपने परिवार के साथ दिखाई दिए हैं जिन तस्वीरों में वह अपने पिता बॉबी देओल अपनी माता तान्या और छोटे भाई के साथ नजर आ रहे हैं।

aryaman 06 07 2018 e1530857848119

आर्यमन देओल ने ऑरेंज कलर की शर्ट और ब्लू कलर की जींस पहन रखी है और इन्होंने अपनी आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाया हुआ है इनके इस लुक को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इनकी लुक बिल्कुल सेलेब्रिटीज वाले अंदाज की है बहुत से लोग ऐसे हैं जो आर्यमन देओल के लुक को विदेशी अभिनेताओं से कंपेयर करते हैं।

bobby son 06 07 2018 e1530857875937

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।