Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani के सेट से धर्मेंद्र ने शेयर की नायाब फोटो, अनसीन पिक्चर आई सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani के सेट से धर्मेंद्र ने शेयर की नायाब फोटो, अनसीन पिक्चर आई सामने

जल्द ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म बड़े पर्दे पर उतरने वाली हैं जिसके सेट से

लोगो के बीच हाई बज़ क्रिएट की हुए मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने जिन-जिन एक्टर्स का सिलेक्शन किया हैं सब एक से बढ़कर एक नज़र आ रहे हैं। फिर बात चाहे आज के धुलन्द्दारो की हो या 90 के दशक की। जहा कुछ ही दिन पहले फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ ठीक उसके बाद फिल्म के सेट से एक और बेहद ही प्यारी सी तस्वीर सामने आयी हैं। 
1687600253 348869968 1967989216890789 6150427573584010505 n
जी हाँ ये तस्वीर और किसी की नहीं बल्कि फिल्म की मैन लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और धर्मेंद्र जी की हैं। जिसमे दोनों कुछ देखते हुए नज़र आ रहे हैं। 
धर्मेंद्र ने शेयर की इंस्टा पोस्ट 

90 के दशक के फेमस अभिनेता धर्मेंद्र आये दिन अपनी ज़िन्दगी से कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं जिसके बाद अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म से एक तस्वीर को शेयर किया हैं। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर शेयर की है। जिसमें वो आईपैड पर  अपनी पुरानी यादें ताजा करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वो आलिया भट्ट पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं। इस पिक्चर का बैकग्राउंड देखकर नजर आ रहा है कि ये ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से ही ली गई है। इस पिक्चर को शेयर करते हुए ही बॉलीवुड के ‘हीमैन’ ने लिखा, ‘दोस्तों, प्यारी आलिया मुझे मेरे अतीत की कुछ रोमांटिक झलक दिखा रही है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी।’ 
1687600149 alia 2
इस दौरान एक्ट्रेस आलिया भी आईपैड देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। पिक्चर में आलिया सूट पहने और माथे पर बिंदी लगाए काफी प्यारी लग रही हैं तो वहीं धर्मेंद्र पैंट और जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। पुरानी यादें ताजा कर दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है। 
जानिए कब बड़े पर्दे पर उतरेगी फिल्म 
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म में इन दोनों के अलावा करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे स्टार्स भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म की खास बाद ये भी हैं कि इस दिन कारन जोहर अपनी डायरेक्शन जर्नी के पूरे 25 साल कम्प्लीट करने जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।