जावेद अख्तर के जंजीर के लिए अमिताभ को आखिरी पसंद बताने पर भड़के धर्मेंद्र, बोले- 'दिखावे की दुनिया...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जावेद अख्तर के जंजीर के लिए अमिताभ को आखिरी पसंद बताने पर भड़के धर्मेंद्र, बोले- ‘दिखावे की दुनिया…’

जावेद अख्‍तर ने अमिताभ बच्‍चन के जन्‍मदिन पर एक इंटरव्‍यू में बयान देते हुए कहा है कि धर्मेंद्र

बॉलीवुड के हीमैन
कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र अचानक से सुर्खियों में आ गए है। वैसे तो अभिनेता
किसी भी तरह के विवाद में उलझते नहीं है मगर इस बार उन्होंने लेखक जावेद अख्तर के
एक बयान पर  जबरदस्त पलटवार किया है जिसकी
वजह से वो चर्चा का विषय बन गए है। जावेद अख्तर ने अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म
जंजीर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस फिल्म के फिल्म के लिए अमिताभ नहीं
बल्कि धर्मेंद्र पहली पसंद थे। इस बयान पर एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर
पलटवार किया है।
 

Dharmendra was the first choice to play Zanjeer's hero, director Prakash  Mehra jumped when he saw Amitabh Bachchan: 'Mil gaya…' | Entertainment  News,The Indian Express

दरअसल, हाल ही में
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया कि
अमिताभ बच्चन असल में जंजीर के लिए आखिरी पसंद थे। फिल्‍म की स्क्रिप्ट
धर्मेंद्र जी के लिए लिखी गई थी
, लेकिन बाद में किसी वजह से उन्होंने इस पर काम
करने से मना कर दिया। प्रकाश मेहरा पहली बार किसी फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे थे
, क्योंकि उन्होंने
उससे पहले सिर्फ डायरेक्‍शन किया था।

Javed Akhtar Wiki, Age, Wife, Family, Biography & More - WikiBio

उन्होंने आगे कहा कि जंजीर में कोई
रोमांस एंगल या कॉमेडी वाला पुट नहीं था।
पहले फ्रेम से
लेकर आखिरी फ्रेम तक हीरो को एक बहुत ही गंभीर और अक्‍खड़ इंसान की तरह दिखा जाता
है। उस समय स्क्रीन पर इस फिल्‍म से पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया था
, इसलिए जाहिर है
कि यह रोल इतना अलग था कि सभी ने इसके लिए मना कर दिया।

Learned my lesson': Dharmendra shares health update after hospitalization

जावेद के इस बयान के
बाद धर्मेंद्र ने पलटवार करते हुए एक साथ दो ट्वीट किए है। धर्मेंद्र ने अपने पहले
ट्वीट में लिखा,
जावेद, कैसे हो। दिखावे की इस
दुनिया में हकीकत दबी रह जाती है। जीते रहो, दिलों को गुदगुदाना खूब आता है। काश
सि‍र चढ़ के बोलने का जादू भी सीख लिया होता।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, जंजीर को ठुकराना
एक भावुक करने वाला मुद्दा था
, जिसके बारे में मैंने आप की अदालत में बात की
है। इसलिए मुझे गलत मत समझना। मुझे जावेद और अमित दोनों से बहुत प्‍यार है।

1665566552 screenshot 2

धर्मेंद्र का पहला
ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और अमिताभ और धर्मेंद्र दोनों के फैंस
इस ट्वीट को काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं जावेद अख्तर के बयान पर लोग उनकी कड़ी
निंदा कर रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि वो बिना वजह खाली सुर्खियों में रहने के
लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। खासतौर पर बिग बी के फैंस तो जावेद के इस बयान की सोशल
मीडिया पर काफी आलोचना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।