इस अभिनेत्री ने शादी के लिए किया था धर्म परिवर्तन, फिर की 4 बच्चो के पिता से शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस अभिनेत्री ने शादी के लिए किया था धर्म परिवर्तन, फिर की 4 बच्चो के पिता से शादी

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी के प्यार भरे किस्से जगजाहिर हैं। बता दें कि धर्मेंद्र

बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी के प्यार भरे किस्से जगजाहिर हैं। बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा ने 1979 में शादी की थी। दोनों की शादी का जश्न काफी हद तक प्राइवेट था। आपको जानकार हैरानी होगी कि धर्मेंद्र ने हेमा से शादी धर्म और नाम बदल कर की थी।

dc Cover a0pp9f62jmb48o2cjktr4ncna7 20171208124153.Medi

साल 1974 के दौरान हेमा मालिनी से बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर संजीव कुमार,जितेन्द्र और धर्मेंद्र प्यार करते थे। लेकिन हेमा धर्मेंद्र को पसंद करती थीं। धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के बाद भी हेमा के घरवाले नहीं चाहते थे कि हेमा धर्मेेंद्र से शादी करें।sunny deol 1444112201140

दरअसल वर्ष 1954 में उनकी शादी गांव की सीधी साधी प्रकाश कौर से तभी हो गई थी जब वह 19 साल के थे। इसके बाद किस्मत उन्हें बॉलीवुड ले गई। वह 60 के दशक में रुपहले पर्दे के सबसे खूबसूरत औऱ गबरू जवान थे जिस पर देश की लड़कियां दिलोजान न्योछावर करती थीं।

dh1

शादी के बाद धर्मेंद्र को चार बच्चे हुए। लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद 70 के दशक में धर्मेंद्र और हेमामालिनी पास आ गए। और धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देकर हेमा से शादी करने को तैयार हो गए ।

678206 hema malini dharmendra collage

कहा जाता है कि धर्मेंद्र की पत्नी उन्हें तलाक देने से इनकार कर चुकी थीं इसलिए धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूल कर लिया।ताकि वो हेमा से शादी कर सकें।

hema mos 050215041021 1512730144

अंत में साल 1980 में धर्मेंद्र और हेमा ने शादी कर ली। बता दें कि धर्मेंद्र ने 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी। उस समय वो फिल्मों में काम भी नहीं करते थे। उन्होंने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी।

hqdefault

कब हुआ हेमा-धर्मेंद्र को प्यार?

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने करीब 25 फिल्मों में साथ काम किया था। हेमा उस जमाने में ड्रीम गर्ल कही जाती थीं। इतनी खूबसूरत लड़की के धर्मेंद्र दीवाने हो गए थे। दोनों को साल 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

2014042113980880841704728547

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।