Shabana Azmi संग किसिंग सीन को लेकर Dharmendra ने तोड़ी चुप्पी, बोले: "रोमांस की कोई उम्र नहीं..." - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shabana Azmi संग किसिंग सीन को लेकर Dharmendra ने तोड़ी चुप्पी, बोले: “रोमांस की कोई उम्र नहीं…”

Shabana संग किसिंग सीन को क्या बोले एक्टर Dharmendra

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने पहली बार इस चर्चित सीन पर खुलकर बात की है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले भी वह फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन कर चुके हैं।

फिल्ममेकर करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पिछले साल अपनी शानदार स्टारकास्ट और दिलचस्प कहानी के चलते काफी सुर्खियों में रही थी। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी ने तो दर्शकों का दिल जीता ही था, लेकिन फिल्म का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला सीन था धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन। इस सीन ने जितनी सुर्खियां बटोरीं, उतनी फिल्म की लीड जोड़ी की केमिस्ट्री ने भी नहीं बटोरी थी।

रोमांस की कोई उम्र नहीं

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने पहली बार इस चर्चित सीन पर खुलकर बात की है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि फिल्म में उन्होंने सिर्फ एक किसिंग सीन किया, लेकिन उस एक सीन ने दर्शकों को चौंका दिया।

रणवीर सिंह संग किया मजाक

धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में रणवीर सिंह के साथ जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “मैंने रणवीर से कहा था कि फिल्म में तुमने तो कई किस किए हैं, लेकिन मेरी एक किस ने सबको हिला कर रख दिया।” धर्मेंद्र के इस मजाकिया कमेंट ने उनके फैंस को खूब हंसाया। यह पहली बार था जब धर्मेंद्र ने इस सीन को लेकर इतना खुलकर प्रतिक्रिया दी।

“देवदास का किरदार”

धर्मेंद्र ने फिल्म में निभाए अपने किरदार के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे शख्स का था जो कुछ हद तक ‘देवदास’ की तरह है, जो शराब के नशे में खुद को भुला बैठता है और अंत में उसकी मौत हो जाती है। धर्मेंद्र ने कहा कि यह किरदार भले ही दुखद था, लेकिन इसकी कहानी बहुत मजबूत थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया।

Bigg Boss 19 की बदली On-air डेट, अब इस दिन से शुरू होगा नया सीजन

‘लाइफ इन ए मेट्रो’

धर्मेंद्र ने अपने करियर के एक और किसिंग सीन का जिक्र करते हुए कहा कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले भी वह फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उस समय भी दर्शकों ने उनके सीन को काफी पसंद किया था और इस पर खूब तारीफें मिली थीं।

Dharmendra - Shabana Azmi

कौन-कौन फिल्म का हिस्सा

बता दें, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र, शबाना आजमी, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के साथ-साथ जया बच्चन और अंजलि आनंद जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से खूब प्यार मिला था। खासतौर पर धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन आज भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बना रहता है। धर्मेंद्र का यह इंटरव्यू एक बार फिर साबित करता है कि रूमानी एहसास की कोई उम्र नहीं होती और सच्चा रोमांस दिल से जुड़ा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।