बॉलीवुड में ही मैन के रूप में जाने जाने वाले धर्मेंद्र किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपने समय में बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्मे दी है। साथ ही एक दौर वो भी था जब धर्मेंद्र पर लाखों लड़कियां फ़िदा होती थी यहाँ तक की लड़कियां उनपर अपनी जान छिड़का करती थी। अब जब वो 87 साल के हो चुके है तो इस दौर में भी वो फिल्मों में काम कर रहे है।
इस उम्र के दौर में भी धर्मेंद्र अपने फैंस से जुड़े हुए दिखाई दे रहे है। एक्टर खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रह कर अपनी निजी जिंदगी की अपडेट देते रहते है। अब हाल ही में उन्होंने ईशा और अहाना और अपने बच्चों के लिए एक खास पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया है।
धर्मेंद्र देओल ने हाल ही में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पिक्चर शेयर की है, इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने इस कैप्शन भी दिया है कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ईशा, अहाना, हेमा और मेरे सभी प्यारे बच्चे… तख्तानी और वोहरा को मैं प्यार करता हूं और दिल से आप सभी का सम्मान करता हूं… उम्र और बीमारी मुझे बता रही है कि मैं आपसे पर्सनली बात कर सकता था… लेकिन…’
बता दे सामने आए एक्टर की इस पोस्ट पर उनके फैंस उन्हें भर-भर कमेंट कर उनपर प्यार लुटा रहे है। वही उनकी इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट कर लिखा- धर्मेंद्र जी आप बेस्ट हैं’. वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘हम आपसे प्यार करते हैं’. इसके अलावा कई फैंस धर्मेंद्र के इस पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं। वही इस पोस्ट पर धर्मेंद्र की बेटी ईशा का भी रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने अपने पिता को इमोशनल इमोजी देते हुए जवाब दिया है।
ईशा ने अपने इस कमेंट में लिखा- ‘लव यू पापा. आप सबसे बेस्ट हैं. मैं आपसे बिना शर्त प्यार करती हूं और आप ये जानते हैं. खुश रहें और हमेशा स्वस्थ रहें. लव यू’