गुरुग्राम में हो रही हिंसा पर Dharmendra और Sonu Sood ने रखी अपनी राय, कहा- 'अब बर्दाश्त नहीं होता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुरुग्राम में हो रही हिंसा पर Dharmendra और Sonu Sood ने रखी अपनी राय, कहा- ‘अब बर्दाश्त नहीं होता’

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैल चुकी है। हिंसा अब भयानक मोड़ लेती

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैल चुकी है। हिंसा अब भयानक मोड़ लेती हुई दिखाई दे रही हैं। जहां अब इस हिंसा में लोगों का क्रोध और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा हैं। मंगलवार को एक मस्जिद में इमाम की हत्या कर दी गई थी. इतना ही नहीं एक भोजनालय में आग भी लगा दी गई। गुरुग्राम में हुए इस हिंसा के बाद अब बॉलीवुड स्टार्स भी भड़क उठे हैं। जो अब ट्वीट कर उपद्रव से अलग-अलग अपील करते दिख रहे हैं। 
1690974346 334825776 603286277953872 565282622069995974 n
दरअसल बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने अब इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए दिखे हैं। जहां एक्टर ने ट्ववीट कर यह लिखा हैं की- ये कहर… क्यों… किस लिए? बक्श दे मालिक… अब तो बक्श दे. अब बर्दाश्त नहीं होता. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की। वही अब एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं। साथ ही ढेरो कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। 
1690974367 357551158 580631330930231 2365043197277332767 n
1690974422 capture
वही अब धर्मेंद्र के साथ-साथ गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद ने भी इस पुरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं। जहां एक्टर ट्वीटर पर लोगों से ये गुजारिश करते दिखे हैं की- ना किसी का घर जला, ना किसी की दुकान, बस जल रही थई इंसानियत, देख रहा इंसान. सोनू सूद का ये ट्वीट वायरल हो रहा है। बता दे की सोनू के इस ट्वीट पर अब फैंस जमकर अपना रिएक्शन देते दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने सोनू सूद के ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा हैं की- ‘पर लोग धर्म के नाम पर अंधे बन चुके है, जिसने आग लगा रखा है उसे कोई नहीं देख रहा है’। 
1690974437 334673068 612228814050799 7820308879422087645 n
1690974449 s
बता दें ये हिंसा हरियाणा में बढ़ती जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो गुरुग्राम के अलावा पलवल में भी हिंसा की सूचना मिली है। पलवल में परशुराम कॉलोनी में भीड़ ने 25 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया है कि घटना में किसी तरह की किसी को चोट नहीं आई है। 
1690974462 342731557 1399219030863850 3410768632283991750 n
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करे तो धर्मेंद्र को हाल ही में करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया हैं। जहां फिल्म में उनका शबाना आजमी के साथ लिप-लॉक काफी वायरल हो रहा है। साथ ही फिल्म में धर्मेंद्र की एक्टिंग को भी फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं सोनू सूद की बात करें तो जल्द ही फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।