धारावी बैंक फर्स्ट लुक: सुनील शेठ्ठी का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धारावी बैंक फर्स्ट लुक: सुनील शेठ्ठी का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा..

एमएक्स प्लेयर आश्रम की सफलता के बाद लेकर आ रहा है एक नयी वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’। ‘धारावी

एमएक्स प्लेयर आश्रम की
सफलता के बाद लेकर आ रहा है एक नयी वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’।
धारावी बैंकएशिया की सबसे बड़ी झुग्गी
और लाखों का आबादी वाले इलाके धारावी की कहानी है।
धारावी बैंक में सुनील शेठ्ठी मुख्य भूमिका में हैं। इसके
अलावा विवेक ओबराय और सोनाली कुलकर्णी भी अहम रोल में नजर आएंगे। एमएक्स प्लेयर ने
इनका फर्स्ट लुक जारी किया है। मेकर्स का दावा है कि सुनील का ऐसा अवतार पहले कभी
नहीं देखा होगा।

1656937630 ffwfwfw

इस वेब सीरीज की शूटिंग
धारावी के कई इलाकों में ही की गई है। धारावी बैंक में क्राइम, थ्रिल और बदले की
अनोखी कहानी है। अपराध और रहस्य से भरे इस सीरीज को सुमित कक्कड़ ने डायरेक्ट किया
है।

1656937645 scscscs

एमएक्स के चीफ
कॉन्टेंट ऑफिसर
, गौतम तलवार ने
कहा
,”धारावी बैंक एक ऐसी
क्राइम
, थ्रिलर और बदले की अनोखी
कहानी हैं जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहां आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले पल
क्या होनेवाला हैं.

1656937658 sddsd

आपको बता दें कि सुनील
शेठ्ठी का ये लुक उनके फैंस को काफी भा रहा है। आखिरी बार सुनील मुंबई सागा में
नजर आए थे। जिसके बाद इन्हें साउथ फिल्मों में देखा गया। ऐसे में अन्ना के फैंस उनको
नए अवतार में देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।