साउथ स्टार Dhanush की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री! जल्द इस एक्ट्रेस संग करेंगे दूसरी शादी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ स्टार Dhanush की लाइफ में फिर हुई प्यार की एंट्री! जल्द इस एक्ट्रेस संग करेंगे दूसरी शादी?

तमिल फिल्म इंडस्ट्री से निकलकर सामने आ रहीं ताजा खबरों के मुताबिक अभिनेत्री मीना और धनुष दूसरी शादी

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक चौंकाने देने वाली खबर सामने आ रही है। ये खबर साउथ सुपरस्टार धनुष से जुड़ी है। धनुष ना सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर है जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले धनुष इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं।
तलाक के बाद धनुष की जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कि तमिल स्टार धनुष और दक्षिण सिनेमा की मशहूर अदाकारा मीना जल्द ही एक-दूसरे से शादी करने जा रहे हैं। धनुष और मीना की दूसरी शादी की खबरें फिल्मी गलियारों में आग की तरह फैल रही है। कहा जा रहा है कि दोनों इसी साल जुलाई महीने में सात फेरे लेगें।
1679740298 hathuabathuapanchdeori section in bihar to soon get electric trains 32
बता दें कि मीना साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2009 में विद्यसागर से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है जिसकी उम्र 10-12 साल के बीच है। मगर बीते साल ही एक्ट्रेस पति  विद्यसागर का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।
1679740313 meena and family
वहीं, सुपरस्टार धनुष की शादी साउथ सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ हुई थी। मगर पिछले साल ही दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए हैं, और इन दोनों के दो बेटे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनके तलाक की वजह धनुष का एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर था। मगर कभी किसी एक्ट्रेस का नाम धनुष से सीधे तौर पर नहीं जुड़ा था।
1679740323 88977353
हालांकि अब 39 साल के धनुष का नाम उनसे 7 साल बड़ी एक्ट्रेस से जुड़ा जा रहा है। हालांकि धनुष संग दोबारा शादी की खबरों का 46 साल की मीना ने खंडन कर दिया है। एक्ट्रेस ने धनुष संग अपनी दूसरी शादी की खबरों को बकवास बताया है और कहा कि अभी जब उनके पति की मौत को महज 1 साल हुआ है। तब कैसे लोग इस तरह की बात कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।