Dhanush ने Nayanthara को भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, भड़की एक्ट्रेस ने ओपन लेटर लिख दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhanush ने Nayanthara को भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस, भड़की एक्ट्रेस ने ओपन लेटर लिख दिया करारा जवाब

10 करोड़ के लीगल नोटिस पर नयनतारा का पलटवार, धनुष को लिखा ओपन लेटर

नयनतारा ने धनुष के खिलाफ एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने साउथ सुपरस्टार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है। अपने तीन पन्नों के ओपन लेटर में उन्होंने एक्टर के 10 करोड़ रुपये के लीगल नोटिस पर भी नाराजगी जताई और साथ ही कहा कि उन्होंने धनुष के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।

nayanthara 1731507306 3500459454778635381 61216654041

नयनतारा साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार हैं, जिनकी लोकप्रियता सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मों के दर्शकों तक ही सीमित नहीं है। नयनतारा जल्द ही अपनी जिंदगी के अनछुए और अनजाने पहलुओं को दर्शकों के सामने पेश करने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्द ही दर्शकों के बीच आएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में नयनतारा की लव स्टोरी से लेकर करियर तक की सारी कहानियां हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। अब एक्ट्रेस ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार धनुष पर निशाना साधा है, क्योंकि इस डॉक्यूमेंट्री के चलते धनुष ने एक्ट्रेस पर 10 करोड़ का केस दर्ज कराया है। अब नयनतारा ने भी धनुष द्वारा दर्ज कराए गए केस पर नाराजगी जताई है और सोशल मीडिया पर 3 पेज लंबा ओपन लेटर लिखा है। तो क्या है पूरा मामला, जिसकी वजह से नयनतारा इतनी नाराज हैं, आइए आपको बताते हैं।

नयनतारा ने लिखा ओपन लेटर

नयनतारा ने एक ओपन लेटर के जरिए इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो धनुष पर भड़कती नजर आ रही हैं। लेटर में नयनतारा ने बताया कि कैसे उन्होंने तमाम मुश्किलों के बीच अपनी टीम के साथ डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो काफी समय से धनुष से ‘नानुम राउडी धान’ के गाने और लिरिक्स का इस्तेमाल करने की इजाजत मांग रही थीं, लेकिन धनुष की टीम ने ऐसा करने से मना कर दिया। आगे उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में ‘नानुम राउडी धान’ के गाने और विजुअल के तीन सेकंड इस्तेमाल करने पर उन्हें धनुष की टीम से लीगल नोटिस मिला, जो उनके लिए काफी शॉकिंग था।

nayanthara 1720847980 3411042547974146609 61216654041

धनुष ने नयनतारा को भेजा 10 करोड़ का लीगल नोटिस

एक्ट्रेस ने अपने ओपन लेटर में आगे लिखा, ‘हम आपकी वो लाइन्स पढ़कर चौंक गए, जिसमें आपने कुछ वीडियो के इस्तेमाल पर सवाल उठाए थे। वो वीडियो जो हमारे पर्सनल डिवाइस पर शूट किए गए थे, जिन्हें पहले ही सोशल मीडिया पर पब्लिकली शेयर किया जा चुका है। आपने महज 3 सेकंड के वीडियो के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे। ये आपकी अब तक की सबसे घटिया बात है और ये दिखाता है कि आपका चरित्र कैसा है। काश आप वो इंसान होते, जिसे आप स्टेज पर पेश करते हैं। आप जो कहते हैं, उसका पालन नहीं करते। कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए तो नहीं।’

dhanushkraja163930033827269713434869634748980365285

NOC के लिए 2 साल किया इंतजार

ओपन लेटर में नयनतारा ने यह भी दावा किया है कि पिछले दो सालों से वह और उनकी टीम अपनी डॉक्यूमेंट्री के लिए धनुष से एनओसी लेने की कोशिश कर रही थी। धनुष से जवाब न मिलने पर उन्होंने इस मामले को छोड़ दिया। उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को फिर से एडिट करवाया और नया वर्जन रिलीज करने का फैसला किया। आपको बता दें कि नयनतारा के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।