धनुष और एश्वर्या ने बदला तलाक का फैसला?, अब अपनी शादी को बचाना चाहता है कपल? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धनुष और एश्वर्या ने बदला तलाक का फैसला?, अब अपनी शादी को बचाना चाहता है कपल?

साउथ के सुपरस्टार धनुष की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने अपनी

साउथ के सुपरस्टार धनुष की पर्सनल लाइफ पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई है। एक्टर की शादीशुदा ज़िन्दगी में कुछ प्रोब्लेम्स चल रही थी और अचानक ही उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग का ऐलान कर दिया था। इस ऐलान के बाद एक्टर के फैंस और पूरी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था, क्योकि किसी को भी अंदाज़ा नहीं था कि इन दोनों के रिश्ते में भी कोई दिक्कत आ सकती है। 
1664880869 dhanush aishwaryaa rajinikanth announce divorce
लेकिन जब इन्होने अपने अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की तो सबके होश उड़ गए। सब यही दुआ कर रहे थे कि किसी तरह से ये दोनों अपना ये फैसला बदल ले। वही, अब धनुष और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लगता है भगवान ने फैंस की ये दुआ कुबूल कर ली। 
1664880974 0b6dca3c4f34c50c3a8361a264cb0fcd 0
खबरों की माने तो, धनुष और एश्वर्या ने अपना अलग होने का फैसला बदल दिया है और अब ये दोनों अपने रिश्ते को एक और मौका देना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो, दोनों के परिवारों ने आपस में मिलकर दोनों के बीच सुलह करवाने की कोशिश की। जिसके बाद दोनों अभी इस फैसले को कुछ और वक्त देना चाहते हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों तलाक की प्रोसीडिंग्स रोक रहे हैं और अब अपने पर्सनल इशूज सॉल्व करने की कोशिश करेंगे। कहा जा रहा है कि रजनीकांत के घर पर धनुष और ऐश्वर्या के घरवालों ने बैठकर तय किया कि जो दिक्कतें हैं उसे ये दोनों आपस में मिलकर सुलझाएंगे। दोनों बड़ों के खातिर पॉजिटिव डिसीजन लेने की कोशिश करेंगे।
1664881004 dhanush aishwarya jan18
हालांकि अभी तक इन दोनों में से किसी ने भी इस खबर को कंफर्म नहीं किया है। बता दें कि धनुष और एश्वर्या की शादी को 18 साल हो चुके हैं। लेकिन अब जाकर इन दोनों के रिश्ते में तनाव पैदा हो गया है, जिसे शायद अब ये शांति से सुलझा लेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।