फाइन जॉर्जेट साड़ी में आप हमेशा स्लिम नजर आएंगी, इस साड़ी में एक्ट्रेस सुहाना खान बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं
इस साड़ी पर जरी और दुबका वर्क किया गया है
हैवी ब्लाउज से इस सिंपल साड़ी को हैवी लुक मिलता है, ये भी बेहतर ऑप्शन हो सकता है
शिफॉन साड़ियां हमेशा से ही महिलाओं की फेवरेट रही हैं
अगर आप धनतेरस में कुछ हैवी और लेटेस्ट तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की ये साड़ी परफेक्ट है
इस बैरी रेड साड़ी में क्रिस्टल वर्क किया गया है, इससे आपका लुक उभरकर सामने आएगा
टिशू साड़ियां इन दिनों लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का हिस्सा हैं, ये लाइट वेट शाइनी साड़ियां आपको शानदार लुक देंगी
इसके साथ स्टाइलिश ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी के बीच आप साड़ी वियर करने में परेशानी महसूस नहीं करेंगी
बॉलीवुड ब्यूटी कटरीना कैफ की तरह आप आप भी रेड हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी पहन सकती हैं
धनतेरस के लिए ये परफेक्ट च्वाइस है, हैवी साड़ी के साथ कटरीना ने लाइट मेकअप किया है