अक्षय कुमार की फिल्म OMG का फर्स्ट पर काफी हिट रहा था इस फिल्म ने लोगों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी थी। फिल्म OMG के बाद अब फैंस OMG-2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। बता दे अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो गया है इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की मुश्किलें इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ के बाद ही बढ़ गई जिसके बाद ये फिल्म ट्रोलर्स के निशाने पर आई फिर इस फिल्म से कुछ सीन्स हटने के बाद अब फाइनली इस फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर आज इंस्टा हैंडल पर शेयर कर दिया गया है।
बता दे, OMG 2 का ट्रेलर आज ‘रख विश्वास’ टैग लाइन के साथ रिलीज़ कर दिया गया है ट्रेलर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी धमाल मचाते हुए दिखाई दे रहे है।बता दे, इस फिल्म में अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है।वही फिल्म में भक्त बने पंकज त्रिपाठी मुदगल के किरदार में दिखाई दे रहे है। मुदगल की भगवान के प्रति आस्था देखकर लोगों का रोम-रोम हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगा है।इसी के साथ फिल्म में यामी गौतम एक वकील के किरदार में दिखाई दे रही है।
फिल्म के ट्रेलर की बात करे तो ट्रेलर की शरुआत भगवान शिव के अक्श से होती है और आवाज आती है नंदी मेरे भक्तों पर विपदा आने वाली है किसी ऐसे शिवगण को ले जाओ जो उसकी सुरक्षा कर सके। इसके बाद ट्रेलर में कोर्ट रूम का सीन आता है जहाँ कांति शरण मुदगल के नाम को बुलाया जाता है इसके बाद जज पूछते है कि आरोपी और फरियाद कौन है? जिसके बाद पंकज त्रिपाठी अपना हाथ उठाते है। बता दे ट्रेलर में शरण मुदगल यानी पंकज त्रिपाठी आस्था में लीन और अपनी दुनिया में व्यस्त दिखाई देते है। उनकी ज़िन्दगी में उनका परिवार और भगवान शिव सर्वोपर है। हलाकि इसी दौरान एक हादसे में उनके बेटे के साथ कुछ ऐसा होता है कि वो देश के एजुकेशन सिस्टम को लेकर अदालत में पहुंच जाते है।
इस मुश्किल घड़ी में शिवगण के रूप में अक्षय कुमार उनकी हर मुश्किल में मदद करते है। बता दे ओवरआल इस फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। वही सामने आए इस ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे है इसी के साथ इस फिल्म के सभी किरदारों को काफी पान्ड किया जा रहा है। बता दे, इस ट्रेलर में सनातन धर्म को लेकर कई ऐसे उपदेश भरे डायलाग है जिनपर सिनेमाघरों में तालियां बजने की उम्मीद है।
सामने आए इस ट्रेलर से इस बात की उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग काफी पसंद करेंगे। इसी के साथ ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लेकिन इस बार दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की फिल्म ‘ग़दर-2’ और अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 एक साथ रिलीज़ हो रही है साथ ही दोनों के फर्स्ट पार्ट ने बॉक्सऑफिस पर काफी धमाल मचाया है अब देखना होगा इन दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस से कैसा रिस्पांस मिलता है।