क्रिकेटर चहल की वाइफ धनश्री और वरुण धवन बने डांस पार्टनर, अंग्रेजी गाने पर लगाए जमकर ठुमके - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर चहल की वाइफ धनश्री और वरुण धवन बने डांस पार्टनर, अंग्रेजी गाने पर लगाए जमकर ठुमके

धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में धनश्री के साथ बॉलीवुड

सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो के लिए मशहूर भारतीय टीम के लेग स्पिनर
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह
अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस उनकी तस्वीरों और
वीडियोज को काफी पसंद करते हैं। अब फिर से धनश्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर
धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में धनश्री के साथ बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन थिरते नजर आ
रहे हैं
, दोनों के जबरदस्त डांस
वीडियो का फैंस काफी पसंद कर रहे है।

1649849998 277909138 1919965378187410 7574426724196964812 n

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह वरुण धवन संग अंग्रेजी गाने स्टेइन
अलाइव पर डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ही सितारों के स्टेप्स और
स्वैग देखते ही बनते हैं। इनके लुक की बात करें तो धनश्री पिंक कलर के सूट-बूट में
बॉस लेडी बनी दिखाई दे रही हैं तो वहीं वरुण लैदर जैकेट और ब्लू डेनिम जींस में
हमेशा की तरह काफी कूल नजर आ रहे हैं। दोनों ही अपने शानदार मूव्स फैंस को अपना
दीवाना बना दिया है।

एक्टर के साथ जबरदस्त वीडियो को पोस्ट करते हुए धनश्री ने कैप्शन में लिखा है,’डांस और एक्टिंग हमारे जीने और महसूस करने का
तरीका है! वरुण धवन
, जुनून ही सबकुछ
है। जिंदा रहने का आपका तरीका क्या है
? मुझे आज भी वो दिन याद हैं जब फर्स्ट क्लास और मुकाबला के दौरान हमने हमेशा एक
साथ डांस करने की योजना बनाई थी
, और यहां ये है।

1649850282 273555404 3090747581241955 5469406762253817482 n

वीडियो पर फैंस वरुण-धनश्री के डांस की जमकर तारीफ कर रहे है, एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा है,’गजब भाभी जी।दूसरे ने लिखा,’आप दोनों को साथ थिरकता देख मजा आ गया।वहीं, एक अन्य लिखते
हैं
,’फाइनली धनश्री और वरुण को
एक साथ देखने का मौका मिल गया।
ऐसे ही बाकी फैंस
भी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देते हुए हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते देखे गए
हैं।

1649850526 screenshot 7

1649850292 screenshot 1

1649850297 screenshot 2

1649850304 screenshot 3

बता दें कि एक्टर और चहल की वाइफ का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा
है
, जिसका सुबूत इसपर आए
लाइक्स से बता रहे है। इस क्लिप को कुछ ही देर में 2 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स
मिल चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।