Dhanashree Verma: तलाक रूमर्स के बीच धनश्री वर्मा ने शेयर की अब तक की सबसे ग्लैमरस तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dhanashree Verma: तलाक रूमर्स के बीच धनश्री वर्मा ने शेयर की अब तक की सबसे ग्लैमरस तस्वीरें

475651273184858568830264816363033458592740652n

युजवेंद्र चहल से तलाक के रूमर्स के बीच धनश्री वर्मा ने इंस्टा अकाउंट पर अपनी अब तक की बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं, उनकी फोटोज से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है

475863388184858569010264819195405235271158260n

धनश्री वर्मा यूं तो सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा स्टाइलिश लुक की फोटोज शेयर की हैं

475705775184858569580264814398946645884261651n

धनश्री ने ऑफ शोल्डर ग्रे कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है और उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल के साथ स्टाइल किया हुआ है, तस्वीर में वे सीढ़ियों पर खड़ी होकर अपनी अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं

475637044184858569430264815637113255107694033n

इस तस्वीर में धनश्री बाथरूम में पोज देती दिख रही हैं और बला की हसीन लग रही हैं

475912011184858569340264811711957692523318093n

धनश्री की इन तस्वीरों ने फैंस का दिल लूट लिया है और लोग उनकी खूबसूरती की काफी तारीफ कर रहे हैं

475699418184858569100264814483868395970061917n

इस तस्वीर से तो नजरें हटाना मुश्किल है, धनश्री इसमें वाकई बेहद ग्लैमरस लग रही हैं

475742005184858569250264818140295101241242465n

वहीं धनश्री की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं

475651273184858568830264816363033458592740652n

धनश्री ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा है, “पहली तारीख वाला क्यूटनेस”

475699418184858569100264814483868395970061917n

फैंस धनश्री की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और उनके ग्लैम लुक पर फिदा हो रहे हैं

saamtv2025 01 07whaaed1qBada Naam Karengeफरवरी के महीने में ओटीटी पर रिलीज होंगी ये मच अवेटेड फिल्में और सीरीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।