पति की बाहोंं में डूबती नजर आई Devoleena Bhattacharjee, पति संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति की बाहोंं में डूबती नजर आई Devoleena Bhattacharjee, पति संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

टीवी जगत में गोपी बहू के नाम से जाने जानी वाली देवोलीना भट्टाचार्जी खूब सुर्खियां बटोरती नजर आती

टीवी जगत में गोपी बहू के नाम से जाने जानी वाली देवोलीना भट्टाचार्जी खूब सुर्खियां बटोरती नजर आती है वही अपने नेचर और किरदार के कारण आए दिन चर्चाओं में बानी रहती है। हाल ही में देवोलीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति संग तस्वीरें साँझा की है जिसमे वो अपने पति की बहो में डूबती नजर आ रही है। 
1675852492 329723060 1251349628790368 713054153671952497 n (1)
बता दे 14 दिसंबर 2022 को देवोलीना ने अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज़ संग शादी की थी। दोनों ने मुंबई में कोर्ट मैरिज कर हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के साथ रहने की कस्मे खाई थी। सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों से लोगो ने उन्हें लव जिहाद तक का टाइटल दे दिया क्युकि यह शादी इंटरकास्ट है। गोपी बहु ने अपने पति के साथ जो फोटोस शेयर की है उनमे वह पति संग बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
1675852540 329712620 162381566180372 6263571588174074818 n
लेकिन गोपी बहु फोटोज डाले और ट्रोल न हो तो ऐसा हो नहीं सकता शहनवाज़ से शादी करने से पहले गोपी बहु ने उन्हें तीन सालों तक डेट किया था। जिसके अब उन्होंने अपनी जर्नी पति संग आगे बिताने की कस्मे खाई। खीर अगर दोनों ने गैर धर्म में शादी की है फिर भी दोनों में इतना प्यार है कि एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंट करने और एक एक दूसरे को खुश रखने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। 
1675852572 329976869 1532089553944003 6033771399062721879 n
आपको बता दे देवोलीना ने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया से डेब्यू किया था उन्होंने शो के चलते घर घर में खूब चर्चा बटोरी थी, जिसके बाद वो काफी फेमस हुई। फ़िलहाल देवोलीना एक खुशाल जिंदगी जी रही है, जिसमे उन्हें समाज और लोगों से कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।