The Kerala Story कंट्रोवर्सी में कूदी टीवी एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee, पति शाहनवाज को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

The Kerala Story कंट्रोवर्सी में कूदी टीवी एक्ट्रेस Devoleena Bhattacharjee, पति शाहनवाज को लेकर कही ये बात

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुस्लिम शख्स से शादी की है और वे अपनी पर्सनल लाइफ में आगे बढ़

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर द केरल स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। जब से फिल्म रिलीज हुई है इसे लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ कुछ लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लोगों को हैरान कर रही है। फिल्म ने रिलीज के 9 दिन में ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। कमाई के मामले में फिल्म पर विरोध का कोई असर नहीं पड़ रहा है।
1684056009 343251390 1403920557074533 8622918789950068469 n
मगर फिर द केरल स्टोरी कंट्रोवर्सी में खत्म होने  का नाम नहीं ले रही है। फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर एक विशेष धर्म का ऐसा मानना है कि फिल्म को उनके खिलाफ एक प्रोपगेंडा की तरह बनाया गया है। इसी आधार पर एक लड़की ने सोशल  मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिस पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी खुद को रिएक्ट करने से नहीं रोक पाईं।
1684056088 dqw
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक लड़की ने अपनी दोस्त की कहानी बताते हुए ट्वीट कर लिखा, मेरे कलीग की दोस्त निधि का बॉयफ्रेंड मुस्लिम है। जब निधि ने उससे सिर्फ कैजुअली पूछा कि क्या वे साथ में द केरल स्टोरी फिल्म देखने चलेगा तो इसका अंजाम बहुत बुरा हुआ। बॉयफ्रेंड ने निधि को ना सिर्फ फिल्म देखने से रोका बल्कि उसे जमकर डांटा भी। साथ ही उसने निधि पर इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगाया। इसके बाद लड़की ने उस मुस्लिम लड़के से ब्रेकअप कर लिया और फिल्म जाकर देखी।
1684056193 screenshot 1
जैसा की सभी जानते है कि स्टार प्लस के सीरियस साथ निभाना साथिया से फेम पाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक मुश्लिम शख्स से शादी की है। ऐसे में जब उन्होंने ये ट्वीट पढ़ा तो वो खुद को जवाब देने से नहीं रोक पाईं। इस पर अपना पक्ष रखते हुए एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, जरूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा हो। मेरा पति मुस्लिम है और उसने मेरे साथ ये फिल्म देखी। साथ ही उसने तो इस फिल्म की तारीफ भी की। ना तो इसे उसने किसी ऑफेंस की तरह लिया ना तो अपने धर्म के विरोध में। और मुझे ऐसा लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।
1684056082 325181800 1151944608821969 614116260740193904 n
बता दें कि बिग बॉस में नजर आ चुकीं देवोलीना ने 14 दिसंबर, 2022 को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया था। उस समय एक्ट्रेस की शादी खूब चर्चा में रही थी। देवोलीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वैसे तो देवोलीना कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन उन्हें आज भी लोग गोपी बहु के नाम से ज्यादा जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।