बंद हुए एजाज खान की वापसी के रास्ते, देवोलीना भट्टाचार्जी हुई बिग बॉस 14 से बाहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंद हुए एजाज खान की वापसी के रास्ते, देवोलीना भट्टाचार्जी हुई बिग बॉस 14 से बाहर

एजाज खान की वापस आने की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। बताया जा रहा है कि

बिग बॉस 14 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। शो जल्द ही खत्म होने वाला है वही, शो में बचे हुए कंटेस्टेंट्स भी तेज़ी से बाहर हो रहे है। अब जल्द ही एक और सदस्य घर से बेघर होने वाला है। अब शानदार गेम दिखाने वाले एक्टर एजाज खान को सबसे बड़ा झटका लगने वाला है। खबर है कि शो में उनकी प्रॉक्सी बन एंट्री लेने वालीं देवोलीना एविक्ट हो गई हैं।
1613214546 140612263 437322187306948 6143662589836541294 n
अभिनव शुक्ला के एविक्शन के बाद अब देवोलीना का भी सफर खत्म हो गया है। देवोलीना का जाना इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि उन्हीं के गेम पर एजाज खान की किस्मत टिकी हुई थी। अपने काम की वजह से शो से ब्रेक लेने वाले एजाज खान को देवोलीना सपोर्ट करने आई थीं। उन्होंने बतौर प्रॉक्सी एजाज के लिए खेलना शुरू भी कर दिया था। लेकिन पूरे गेम के दौरान एजाज वाला जुनून मिसिंग रहा। 
1613214573 131002534 435898427575988 5488764914190325533 n
इस वजह से फिनाले से ठीक पहले देवोलीना को बेघर कर दिया गया। मतलब अब साफ है कि एजाज खान की वापस आने की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर चुका है। बताया जा रहा है कि कम वोट्स की वजह से सलमान खान ने वीकेंड का वार पर देवोलीना का बाहर का रास्ता दिखा दिया। 
1613214590 jpg
 
सीजन 14 में एजाज खान को काफी मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था। उनके बेहतरीन गेम की वजह से उन्होंने कई टास्क भी जीते थे और कई मौकों पर इंप्रेस भी किया। लेकिन देवोलीना की कमजोर परफॉर्मेंस का असर अब सीधे एजाज के गेम पर पड़ चुका है। इस एविक्शन पर अभी तक एजाज की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।