Devoleena Bhattacharjee ने Bigg Boss को लेकर दिया ऐसा बयान, सुन Salman Khan भी होंगे खफा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Devoleena Bhattacharjee ने Bigg Boss को लेकर दिया ऐसा बयान, सुन Salman Khan भी होंगे खफा!

ऐसा कहा गया कि अब देवोलीना भट्टाचार्जी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में शामिल होंगी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने

टीवी दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो है ‘बिग बॉस’ जिसे फैंस खूब प्यार देते हैं। वहीं, इन दिनों ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीजन को भी फैंस की पूरी अटेंशन मिल रही है। वहीं, इस बार ओटीटी का ये सीजन खुद सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। इस शो को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई थी जिसे सुनकर फैंस की एक्साइटमेन्ट बढ़ गई थी। ऐसा कहा गया कि जल्द ही इस शो में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री होंगी।
1688987866 8dc26828e33efdab00082aa24ad55ca0
ऐसे में कुछ घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए थे। इस कड़ी में देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम भी सामने आया था। ऐसा कहा गया कि अब देवोलीना भट्टाचार्जी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में शामिल होंगी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस खबरों का खंडन करते हुए ऐसी खबर फैलाने वाले को खरी खोटी सुनाई है।
आपको बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा रह चुकी हैं। वो जब तक शो में बनी हुई थी तब तक घर में खूब लड़ाई-झगडे, रोना-धोना और फ़्लर्ट देखने को मिला था। इसके अलावा वो अक्सर गलत बात पर अपनी आवाज उठाती भी दिखाई दी थी। ऐसे में उन्हें लेकर चर्चा है कि वो अब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी।
1688987904 341390273 614769033563575 11937507312168958 n
मगर अब एक्ट्रेस ने एक ट्विटर पेज के उस ट्वीट पर रिप्लाई किया, जिसमें एक्ट्रेस के वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो ज्वाइन करने की कन्फर्मेशन दी गई है। देवोलीना ने इसपर कहा कि मेरा पीछा कब छोड़ोगे। इसी के साथ एक फैन ने उन्हें नसीहत दी कि अगर वो ज्वाइन कर रही हैं, तो न करें क्योंकि ये सीजन बोरिंग है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब भी दिया और कहा, ‘नहीं, बिल्कुल नहीं। कोई सपना भी देखे तो बुरा सपना समझकर भूल जाओ। गलत खबरें फैलाना बंद करो।’
1688988174 devo(4)

आपको बता दें, मेकर्स ने शो को वैसे भी दो हफ्ते के लिए एक्सटेंड करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी वीकेंड का वार एपिसोड में खुद सलमान खान ने शेयर की। सलमान ने बताया कि बिग बॉस ओटीटी 2 को 400 करोड़ मिनट तक देखा गया। ‘वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2’ के एक्सटेंड होने के बाद फैंस बेहद खुश हैं। वहीं, दूसरी ओर देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में शामिल होने की खबरों से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने साफ़ कर दिया है कि इस शो में अब उन्हें ज़रा भी इंटरेस्ट नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।