Devoleena Bhattacharjee ने इस तरह सेलिब्रेट किया शादी की फर्स्ट मंथ एनिवर्सिरी, पति के साथ वायरल हुई तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Devoleena Bhattacharjee ने इस तरह सेलिब्रेट किया शादी की फर्स्ट मंथ एनिवर्सिरी, पति के साथ वायरल हुई तस्वीरें

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर नहीं

छोटे परदे की फेमस बहु कही जाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी  इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ को लेकर नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में बड़े ही गुपचुप तरीके से अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख के साथ शादी रचाई थी। जहां एक्ट्रेस कि शादी की तस्वीरें देख लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में अब देवोलीना की अपनी पति के साथ एक और पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसे देख हर कोई हैरान रह गया हैं। 
1673778229 321706046 1324175585086691 7068604114901096200 n
दरअसल देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपनी शादी की फर्स्ट मंथ एनिवर्सिरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी अपने पति शहनवाज शेख के साथ शादी की फर्स्ट मंथ एनिवर्सिरी सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्जी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इन तस्वीरें पर अपना रिएक्शन देना भी शुरू कर दिए हैं। 
1673778244 325800101 1528043567700331 8413070960152202345 n
देवोलीना भट्टाचार्जी इन तस्वीरों में अपने पति के साथ केक काटते हुए और पतंग उड़ाते हुए नजर आ रही हैं।वही दोनों ने इस दौरान सफ़ेद कलर की ड्रेस पहन रखी है। जहां देवोलीना ने वाइट कलर की वर्क की हुई सूट पहनी हुई नजर आ रही हैं तो उनके पति शहनवाज ने वाइट कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1673778255 322991366 564199298552315 7756037880461352614 n
वही देवोलीना इस दौरान अपने पति के साथ केक काटती नजर आईं। जिसकी तस्वीरें फैंस का मन मोह ले गई हैं।बता दे की दोनों ने 1 महीने पहले कोर्ट मैरिज कर अपने रिश्ते पर कानूनी मुहर लगा दी थी। वही देवोलीना की इस फर्स्ट मंथ सेलिब्रेशन की खुशियों में उनके कुछ ख़ास दोस्त भी शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। 
1673778276 324917531 1558643794604167 8637893503545043316 n
वही अब एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस अब इसपर ढेरो प्यार लुटाते हुए भी दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।