देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी कर तोड़ा केआरके का दिल? केआरके ने पूछा आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शादी कर तोड़ा केआरके का दिल? केआरके ने पूछा आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया?

देवोलीना ने गुपचुप शादी कर फैंस को बड़ा झटका दिया है। वहीं, केआरके भी एक्ट्रेस की शादी से

बॉलीवुड सेलेब्स की ज़िन्दगी हराम करने वाले केआरके ने अब टीवी की एक हसीना के रिश्ते पर सरेआम सवाल उठा डाले हैं। अब केआरके के निशाने पर हाल ही में दुल्हन बनी टीवी की मशहूर गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आ गई हैं। दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की खबर केआरके को रास नहीं आई। जिसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस के रिश्ते पर सवाल उठाएं और साथ ही उनके पति को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद हर कोई दंग रह गया।  
1671614579 krk diagnosed with stomach cancer actor upset over unfulfilled wish to work with big b
आपको बता दें, देवोलीना ने गुपचुप शादी कर फैंस को बड़ा झटका दिया है। वहीं, केआरके भी एक्ट्रेस की शादी से खुश नज़र नहीं आ रहे। इसी बीच उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘6 दिन पहले तक देवोलीना, विशाल के साथ शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। लेकिन आज उसकी शादी शाहनवाज शेख से हो गई! क्यों? यानी विशाल और देवलीना के बीच कुछ बड़ा हुआ है।’
1671614600 319476137 838011950749723 1893398859172069790 n
केआरके के इस ट्वीट ने कई लोगों के मन में शक पैदा कर दिया। वहीं, दूसरी तरफ देवोलीना भट्टाचार्जी खुद को केआरके को जवाब देने से रोक नहीं पाई। सभी को लगा कि अब तो ट्विटर पर हंगामा होगा। केआरके और देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच ज़बरदस्त झड़प देखने को मिलेगा क्योंकि अभी-अभी शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस के रिश्ते के ऊपर किसी ने कमेंट किया है। लेकिन मामला तो पूरा उल्टा ही नज़र आया। 

देवोलीना ने केआरके को जवाब तो दिया लेकिन प्यार से। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आप बहुत फनी हैं केआरके… एनीवे आपका दिन अच्छा रहे।’ वहीं, एक्ट्रेस को रिप्लाई करते हुए केआरके कुछ ऐसा कह गए कि सभी की आंखें खुली रह गईं। केआरके की मानें तो वो देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनका दिल तोड़ दिया है। कम से कम केआरके के ट्वीट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। 

केआरके ने अपने वायरल ट्वीट में लिखा, ‘अरे शादी और फ्यूचर मैरिड लाइफ के लिए बधाई। लेकिन मेरा यकीन मानों मैं शाहनवाज शेख से 1000% बेहतर हूं। आपने मुझे रिजेक्ट क्यों किया।’ आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने देवोलीना के लिए प्यार का इज़हार किया हो, जब एक्ट्रेस बिग बॉस के घर में थीं, तब भी केआरके अक्सर उनके लिए अपनी पसंद का इजहार करते थे। यहां तक कि, केआरके ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।