प्रेग्नेंसी में शौहर संग रोजा खोलने के लिए बेताब हुई Gauahar Khan ने दिया फैंस के सवालों का जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंसी में शौहर संग रोजा खोलने के लिए बेताब हुई Gauahar Khan ने दिया फैंस के सवालों का जवाब

एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपने इंस्टा पर पति जैद दरबार के साथ रोजा खोलते हुए

फेमस एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही अपने जीवन में एक और कदम आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। जी हाँ….! एक्ट्रेस जल्द ही मां बनने वाली हैं। इन दिनों रमजान (Ramadan) का पाक महीना भी चल रहा है। हालांकि, प्रेग्नेंसी में गौहर रोजा नहीं रख पा रही हैं, लेकिन वह पांच समय की नमाज अदा करती हैं, 
1680173590 gauahar 1649258808431 1649258844327
साथ ही सभी नियमो को भी फॉलो करती हैं। इसके अलावा प्रेग्नेंसी में वह रमजान से जुड़े वीडियोज और फोटोज़ भी आये दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपने शौहर जैद दरदबार के साथ एक वीडियो शेयर किया है। 
रोजा खोलते हुए गौहर ने साँझा किया एक वीडियो…

हाल ही में रमज़ान के दिनों में गौहर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जैसा कि क्लिप में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस अपने पति के साथ रोजा खोलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस वीडियो को करते हुए वह कैप्शन में लिखती है, “जब रोजे के आखिरी 2 मिनट सबसे ज्यादा लंबे लगते हैं.” इस दौरान एक्ट्रेस बुर्का पहने दिखाई दे रही हैं. कपल के सामने टेबल टेस्टी फूड से भरी हुई है, जिसे खाने का गौहर बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा, “बचपन में हम सभी मासूम रोजेदारों के रूप में ऐसा महसूस करते थे. अल्हम्दुलिल्लाह. अगर आप भी इससे रिलेट करते हैं तो एक दुआ वाली इमोजी ड्रॉप कीजिए.”
फैन के सवाल पर गौहर खान का आया ये जवाब
1680173649 15fdd12f2facf86fe151839c7a81fb351680167235821454 original
गौहर खान के इस वीडियो पर एक फैन ने जब सवाल किया कि क्या प्रेग्नेंसी में रोजा रखा जा सकता है? जिसपर फैन ने कमेंट में लिखा, “आप लोग प्यारे हो! जिज्ञासु सवाल: क्या गर्भवती महिलाएं रोजे की तरह लंबे समय तक फास्टिंग को मैनेज कर सकती हैं? क्या रमजान के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए कोई अलग नियम हैं? फिर से ये सिर्फ जिज्ञासु सवाल है, कोई शेमिंग, ट्रोलिंग या नेगेटिविटी नहीं है.” फैंस के इस जिज्ञासु सवाल का गौहर ने बड़ी संजीदगी से जवाब दिया. उन्होंने कमेंट में लिखा, “गर्भवती महिलाओं, बीमार आदमी और ट्रेवल करने वालों को रोजा न रखने की अनुमति है. इसके बदले आप जरूरतमंद रोज़ेदारों को खाना खिला सकते हैं. सुभान अल्लाह.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।