सीरियल उतरन की इच्छा अब हो गई है बेहद कतिलाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीरियल उतरन की इच्छा अब हो गई है बेहद कतिलाना

NULL

एक वक्त में टीवी जगत की सबसे पॉपुलर अभिनेत्री रही टीना दत्त को आप जानते ही होंगे जो कि अब काफी बड़ी हो गई हैं। टीना ने सीरियल उतरन में इच्छा का रोल आदा किया था। लेकिन आप उनके बचपन का किरदार निभाने वाली छोटी इच्छा को भी जानते ही होंगे।2 12उतरन में इच्छा का किरदार निभा चुकी छोटी आर्टिस्ट स्पर्श कंचनदानी अब बड़ी हो चुकी है। उम्र बढऩे के साथ-साथ मासूम सी दिखने वाली यह छोटी बच्ची अब बेहद क्यूट नजर आती है।

5 6

उतरन में छोटी इच्छा का किरदार निभाने वाली यह नन्हीं परी घर-घर में काफी मशहूर हो गई थी। इश शो ने स्पर्श जिंदगी रातों रात बदल दी थी। शो में उनकी एक्टिंग और मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था।

6 6

स्पर्श अभी 17 साल की हो गई हैं। आपको बता दें कि जब वह उतरन सीरियल कर रही थी तब मजह उनकी उम्र सिर्फ 8 साल की थी। स्पर्र्श को डंासिंग का बहुत शौक है। वह एक ट्रेंड कथक डांसर है उतरन के बाद भी वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।7 6

स्पर्श ने टीवी शो परवरिश जरा नचके दिखा आदि सीरियल में काम कर चुकी हैं। स्पर्श सोनी टीवी के शो परवरिश में राशि का रोल भी निभा चुकी हैं जिसमे में रुपाली गांगुली की बेटी बनी थी।

3 8

इसके अलावा वो रियलिटी शो ‘ज़रा नचके दिखा’ में भी नज़र आयी थी। लेकिन वहीं पिछले कुछ समय से स्पर्श ने टीवी की दुनिया से काफी दूरी बना रखी है। स्पर्श सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं।4 7अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।