सुपर स्टार नवाज की देसी लाइफस्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुपर स्टार नवाज की देसी लाइफस्टाइल

NULL

इसमें कोई संदेह नहीं है कि चाहे वो भूमिका कोई भी हो। लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी उसे काफी आसानी से निभाते हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नही कि हिंदी फिल्म उद्योग के वह बेहतरीन और बहुमुंखी प्रतिभा में से एक हैं लेकिन अपने किरदार को निभाने के लिए वह क्या तरीका इस्तमाल करते हैं।2 168इस बारे में बात करते हुए नवाज कहते हैं कि मैंने कुछ इतने डार्क किरदार निभाएं हैं कि मुझे कई बार यह समझ में नही आता कि क्या ऐसे किरदार असल जिंदगी में होते हैं। उन किरदारों के विचार और बर्ताव मुझसे बिल्कुल भी मेल नही खाते। कुछ डार्क किरदार निभाने के बाद वह आपको इतना मानसिक रूप से थका देते हैं, कि ऐसा लगता है जैसे यार, मेरे पास तो खुद के इमोशन्स ही नहीं हैं।

2 169

ऐसे किरदारों से बाहर निकलकर सामान्य होने के लिए भी नवाजुद्दीन के पास एक अलग प्रबंधन होता हैं। वह कहते हैं कि मैं अपने गांव में वापस जाता हूं। मेरे गांव की मिट्टी मुझे नॉर्मल रूटीन में आने में मदद करती हैं। मेरी फिल्म रमन राघव ‘2.0’ के किरदार का ही उदाहरण लीजिए।

3 124इस किरदार ने मुझे मानसिक रूप से काफी थका दिया था। यह फिल्म को पूरा करने के बाद गांव लौटा। तब सरसों की खेती चल रहीं थी। मैंने अपने खेतों में काम किया। मुझे थोड़ा बेहतर लगने लगा। यह सारे पैतरे ही मुझे अपनी जड़ों से जोड़े रखतें हैं।

4 103

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।