मूवी लवर्स को मिला डबल क्रिसमस गिफ्ट, इन दो सुपरहिट फिल्मों का बनने जा रहा है सीक्वल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मूवी लवर्स को मिला डबल क्रिसमस गिफ्ट, इन दो सुपरहिट फिल्मों का बनने जा रहा है सीक्वल

फिल्मों से प्यार करने वाली ऑडियंस के लिए एक साथ डबल खुशखबरी है। फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने

बॉलीवुड की तरफ से सभी मूवी लवर्स के लिए क्रिससम वीक पर डबल गुड न्यूज सामने आई है। इस खुशखबरी को सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठेगा। वैसे तो आज कल हिंदी सिनेमा में रीमेक और सीक्वल बनने का मानों चलन ही शुरु हो गया है। साउथ फिल्मों को हिंदी रीमेक बनने की खबर तो आए दिन सामने आती रहती है। ऐसे में क्रिससम वीक पर मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने सभी फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 
1671708343 qdasff
दरअसल, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर ‘देसी बॉयज’  का सीक्वल बनने जा रहा है। इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘ओमकारा’  के रीमेक का भी ऐलान किया गया। इन दोनों ही फिल्मों का नाम उस लिस्ट शुमार है जिन्होंने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था। दोनों ही फिल्में अपने टाइम की सबसे उमदा फिल्म साबित हुई थी। ऐसे में इनके रीमेक और सीक्वल की खबर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
1671708355 qdqd
ये गुड न्यूज खुद फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए फिल्म ‘देसी बॉयज’ के सीक्वल और फिल्म ‘ओमकारा’ का रीमेक की ऐलान किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘देसी बॉयज’ के सीक्वल और ‘ओमकारा’ के रीमेक का ऐलान करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। क्रेजी एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए।’ 
1671708404 screenshot 1
बता दें कि आनंद पंडित ने इन दोनों फिल्मों के लिए इरोस इंटरनेशनल और पराग संघवी के साथ हाथ मिलाया है। प्रोड्यूसर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। पोस्ट पर फैंस अपनी खुशी जाहिर करते हुए लगातार कॉमेंट कर रहे है। मगर अभी फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
1671708475 fwwf
आपको बता दें, साल 2011 में आई  ‘देसी बॉयज’  एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन डेविड धवन के बेटे रोहित धवन ने किया था। वहीं, ‘ओमकारा’ 2006 की एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे विशाल भारद्वाज ने विलियम शेक्सपियर के मशहूर नाटक ‘ओथेलो’ से प्रभावित होकर बनाया था। इन दोनों ही फिल्में मल्टी स्टारर थी ऐसे में अब फैंस की नजरें इन फिल्मों के सीक्वल की स्टार कास्ट पर ही टिकी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।