Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर एक साथ दिखा देओल परिवार, भाई-बहन के बॉन्ड ने जीता फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर एक साथ दिखा देओल परिवार, भाई-बहन के बॉन्ड ने जीता फैंस का दिल

दरअसल लम्बे वक्त के बात गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर देओल परिवार के सिब्लिंग्स एक साथ नजर

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 इस वक्त सिनेमाघरों में जमकर गदर मचाता हुआ दिख रहा हैं। दरअसल सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म को फैंस अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं। फिल्म रिलीज़ के साथ ही सारे शोज हाउसफुल चल रहे है ऐसे में फिल्म में मौजूद सारे ही स्टारकास्ट फिल्म को हिट कराने के लिए जी तोड़ प्रमोशन करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फैंस को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखने के बाद उनकी आंखें नम हो उठी हैं। 
1691909127 whatsapp image 2023 08 07 at 11.01.17 am
दरअसल लम्बे वक्त के बात गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर देओल परिवार के सिब्लिंग्स एक साथ नजर आए हैं। हाल ही में, ईशा देओल ने भाई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जहां सभी भाई-बहन मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी सामने आया है। क्लिप में ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल और अहाना के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
1691909007 sunny deol esha deol 3
धर्मेंद्र के दोनों परिवारों को लंबे अर्से बाद यूं घुलते-मिलते देखा गया है। हालांकि ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र की कमी काफी खली। इस खास मौके पर, ईशा ने बॉबी और सनी के साथ पोज दिए। बता दे की इस दौरान चारों की सिब्लिंग्स एक साथ खूब जच रहे थे। 
1691909029 sunny deol esha deol 1 (1)
जहां ईशा ऑल-ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी। तो वही सनी ने पगड़ी के साथ कुर्ता-पायजामा पहना था। वहीं, बॉबी डेनिम जींस और ब्लैक टी-शर्ट में बेहद हैंडसम लग रहे थे। ईशा की बहन अहाना भी जींस-टॉप में अपने भाई-बहन के साथ नजर आईं। 
1691909047 sunny deol esha deol 4 (1)
दरअसल इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की। पहली शादी तो उन्होंने प्रकाश कौर से की थी। इनसे इन्हें चार बच्चे हुए थे। दो बेटे और दो बेटियां। वहीं, 1980 में इन्होंने हेमा मालिनी से निकाह किया था। क्योंकि प्रकाश कौर को तलाक नहीं दिया था। इनसे इन्हें दो बेटियां, ईशा और अहाना देओल हुईं। हालांकि इन परिवारों को साथ देखना फैन्स के लिए ईद का चांद दिखने जैसा होता है। 
1691909068 sunny deol esha deol 6
शायद 12 अगस्त की रात वही दिन था। जब एक ही फ्रेम में सौतेली बहनों के साथ सनी और बॉबी नजर आए। और बहुत अच्छे से पेश भी आए। वही फिल्म गदर 2 की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा हुआ दिख रहा हैं। साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई करता हुआ दिख रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।