'राधे' की पायरेसी करने वालों पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, सस्पेंड किए जाएंगे वॉट्सएप नंबर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘राधे’ की पायरेसी करने वालों पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त, सस्पेंड किए जाएंगे वॉट्सएप नंबर!

सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की पायरेसी पर दिल्ली हाई कोर्ट सख्त हो गया

सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई है। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन के कारण सलमान खान की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कुछ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है जो इस समय खुले हुए हैं। फिल्म पाइरेसी की शिकार हो गई है। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट अब सख्त हो गया है। 
1621927289 1621260872 salman khans radhe became the lowest rated film on imdb
सलमान खान ने अपने फैंस से वीडियो शेयर करके पाइरेसी से दूर रहने के लिए कहा था। इसके बाद भी यह फेसबुक यूजर इलीगल तरीके से फिल्म डाउनलोड करके पाइरेटिड वर्जन 50 रुपये में व्हाट्सएप पर बेचता था। वहीं, जी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक केस दायर किया था। अब हाई कार्ट ने फिल्म को गैरकानूनी तरीके से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करने पर रोक लगा दी है।
1621927263 delhi high court directs whatsapp to suspend services of users pirating salman khan starrer radhe your most wanted bhai
जी की तरफ से आरोप लगाया गया था कि फिल्म को चोरी किया जा रहा है ,डाउनलोड और स्टोरेज करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों के बीच सर्कुलेट की जा रही है। 
1621927339 delhi hc directs whatsapp to suspend services of users pirating radhe 001
अब दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले पर सख्त रूख अपना है। इस मामले पर हाल ही में सुनावाई करते हुए कोर्ट ने वाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को गैरकानूनी तरीके से सर्कुलेट करने पर रोक लगाई है। इतना ही नहीं व्हाट्सअप के उन नंबरों को भी बैन करने का आदेश दिया है जिनके जरिए फिल्म की पाइरेसी की प्रतियां बेची जा रही थीं। 
1621927353 928295 salmankhan radhe shoot
सलमान की फिल्म राधे ने  पहले ही दिन ओटीटी पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया है। बता दें कि जी ने सलमान खान फिल्म के प्रसारण अधिकार खरीदे हुए हैं। फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ 13 मई को दुनियाभर के विभिन्न जगहों पर सिनेमाघरों, ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।