प्यार की परिभाषा अब बदल चुकी है : अजय देवगन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्यार की परिभाषा अब बदल चुकी है : अजय देवगन

NULL

फिल्मों के मामले में अब अजय देवगन रफ्तार के साथ काम नहीं करते। शिवाय बाद उन्होंने गैप लिया और अब बादशाहों के साथ फिर तैयार हैं। अक्तूबर में अजय गोलमाल सीरिज के अगले पार्ट में नजर आएंगे।

2 647

बादशाहो की कहानी का आधार क्या है?

3 531

बादशाहो 1975 में इमर्जेंसी के दौरान की कहानी है। यह 6 ठगों की कहानी है, जो इमर्जेंसी के दौरान एक शानदार काम को अंजाम देते हैं। यह सोने से लदे ट्रक की कहानी है जो गायब हो जाता है। अब ये ट्रक किसका है, क्यों है, कैसे है, इसका क्या उद्देश्य है, यह फिल्म में उजागर होगा।

क्या यह एक्शन फिल्म है?

4 544

हम इसे एक्शन फिल्म नहीं कह सकते। यह इमोशनल ड्रामा फिल्म है, जिसमें कोई एक-दूसरे को समझ नहीं पाता कि वह क्या कर रहा है। दर्शकों को फिल्म में काफी रोमांच नजर आएगा।

क्या बादशाहो का आइडिया आपका खुद का है?

4 545

यह आइडिया मेरे दिमाग में पिछले डेढ़-दो साल से था। मिलन को बताया और फिर इस पर काम शुरू हुआ। इसका लेखक मैं नहीं हूं।

आपने जख्म, ओमकारा जैसी फिल्में की, जो मुख्यधारा से हटकर थीं। आमतौर पर कोई बड़ा हीरो ऐसी फिल्में करने का रिस्क नहीं लेता। क्या आपको समझ आ गया था कि समय रहते अब ट्रैक बदल लेना चाहिए?

4 546

मैं हमेशा अलग तरह की फिल्में करना चाहता था। उस दौर में जख्म इसलिए की, क्योंकि स्टोरी अलग हटकर थी और मुझे लगता है कि अब एक्टर्स ऐसी फिल्में करने में दिलचस्पी ले रहे हैं।

इन दिनों फिल्मों में रोमांटिज्म गायब है। ऐसा प्यार जो हम दिलवाले दुल्हनिया या हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों मेें देखते रहे हैं?

4 547

प्यार की परिभाषा अब बदल चुकी है। प्यार तो अब भी हो रहा है, लेकिन अब ऐसा प्यार इमोशन्सलेस है। नई जेनरेशन नई तरह का सिनेमा देख रही है जिसमें प्यार से ज्यादा बहुत कुछ ऐसा है, जो हॉलीवुड दिखाता आया है।

क्या आपको नहीं लगता कि हॉलीवुड की फिल्में बॉलीवुड को काफी नुकसान पहुंचा रही हैं?

4j 65

इसमें गलती कहीं न कहीं हमारी है, जिसकी वजह से दर्शक बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड की फिल्मों की तरफ मुड़ रहे हैं।

आप हमेशा कहते रहे हैं कि हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट्स नहीं हैं, इसलिए अच्छा सिनेमा नहीं दे पा रहे?

5 337

ऐसा मैंने बहुत पहले कहा था, लेकिन अब अच्छे लेखक आ गए हैं। मैंने पिछले दो सालों में कई स्क्रिप्ट्स पढ़ी हैं और उन्हें जमा किया है।

आपकी बादशाहो आ रही है और उसके बाद अक्तूबर में गोलमाल अगेन आएगी। एक एक्शन और दूसरी कॉमेडी। इसके बाद क्या?

6 200

मैं किसी जोनर के चक्कर में नहीं पड़ता। मुझे इतना पता है कि मेरी अगली फिल्म डिफरेंट होनी चाहिए। आप मेरा अतीत देखें तो आपको यह बात पता चल जाएगी कि हर फिल्म में मेरा किरदार अलग हटकर रहा है। दोहराव किसी में नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।