राजनीति में फंसी दीपिका की फिल्म 'छपाक', बॉयकॉट के बाद अब आयी राहत की खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनीति में फंसी दीपिका की फिल्म ‘छपाक’, बॉयकॉट के बाद अब आयी राहत की खबर

आज दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है और ये फिल्म रिलीज़ से

आज दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है और ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही कई विवादों में फंसती दिख रही है। एक तरफ जहां एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वकील कोर्ट पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओर फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है।
1578644039 70
 बता दें फिल्म छपाक तेजाब हमले पर केंद्रित है और एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है । प्रदर्शन के पहले ही यह फिल्म सुर्ख़ियों में इसलिए आ गई है क्योंकि दीपिका दो दिन पहले जेएनयू में छात्रों के समर्थन में चली गईं थीं।
1578644049 1
 इसके चलते उनके फैंस सहित अन्य कई लोग नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म के बहिष्कार को लेकर कैंपेन भी चले। फैंस ने ‘छपाक’ के बुक टिकट कैंसिल कर दिए। अब इस फिल्म ‘छपाक’ का बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो चुका है।
1578644054 2
अब समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने कार्यकर्ताओं को ‘छपाक’ फिल्म दिखाने के लिए आज गोमतीनगर के मल्टीप्लेक्स का एक शो बुक किया है। वहीं कांग्रेस ने फिल्म के समर्थन में पोस्टर लगाए हैं। 
1578644059 3
सपा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। एसिड अटैक की शिकार पीड़िता की जिंदगी पर बनी यह फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हो रही है। सपा नेताओं का कहना है कि अखिलेश यादव की अगुवाई में एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए सर्वाधिक काम किया गया है। गोमतीनगर में एसिड पीड़िताओं के लिए एक कैफे की शुरुआत भी कराई थी।

1578644066 ezgif.com webp to jpg (7)

 
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार को लखनऊ के सिनेमाघरों और मॉल में नजर आएंगे। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा से कहा कि हम अपने सभी साथियों के साथ आज ‘छपाक’ फिल्म देखेंगे। ज्वलंत और सामाजिक मुद्दे से जुड़ी हुई इस फिल्म को न सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोग देखेंगे, बल्कि इसके खिलाफ सामाजिक जंग भी लड़ेंगे। 
1578644077 44
उधर कांग्रेस नेता शैलेन्द्र तिवारी ने फिल्म के समर्थन में पोस्टर लगाए और लोगों से इसे देखने का आग्रह किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।