दीपिका की एक्स बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका की एक्स बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें हुई वायरल

NULL

दीपिका पादुकोण और उनके एक्स बॉयफ्रेंड का एक पुराना फोटो शूट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। इन फोटोस में दीपिका और उपेन पटेल की इंटीमेसी देखने को मिल रही है । यह फोटोशूट कब का है इसकी अभी कोई जानकारी ठीक से नहीं है लेकिन यह उन दिनों की तस्वीरें हैं जब दीपिका और उपेन पटेल एक दूसरे को डेट कर रहे थे ।

2 201

source

खबर के अनुसार मॉडलिंग के दिनों दीपिका उपेन की गर्लफे्रंड रही हैं। इतने लंम्बे समय के रिलेशनशिप को लेकर उपेन सीरियस नहीं थे। वह बाकी दूसरी लड़कियों को भी डेट किया करते थे।

1 620

source

जब दीपिका का उपेन से बे्रकअप हुआ तो दीपिका बेंगलुरु से मुंबई आई और उन्होंने वहां से आते ही अनुपम खेर की एक्टिंग एकैडमी में एडमिशन ले लिया था। बोला जाता है कि बेक्रअप के बाद भी दीपिका उपेन से बात किया करती थी।

2 202

source

जब उपेन का उनकी गर्लफ्रेंड शामिता सिंघा से ब्रेकअप हुआ तो दीपिका फिर से उपेन के करीब आने लगी थी। आपको बता दें कि दीपिका को फराह खान ने पहले हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की जब वह फिल्म हिट हो गई तो उन्हें ओम शंति ओम के लिए भी साइन किया गया।

2 203

source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।