दीपिका ने ठुकराया करण का इनविटेशन ,'Koffee With Karan 7’ में आने से एक्ट्रेस ने किया इनकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका ने ठुकराया करण का इनविटेशन ,’Koffee With Karan 7’ में आने से एक्ट्रेस ने किया इनकार

करण जौहर ने अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन में आने का पर्सनल इनविटेशन दीपिका

बॉलीवुड एक्टर करण
जौहर अपने चैट शो
कॉफी विद करण 7को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। जब से यह शो शुरू हुआ है , तबसे ही लोगों को काफी एंटरटेन
कर रहा है।
शो में इंडस्ट्री के कई सारे सितारे शिरकत करते
है और अपने
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
के कई सारे मजेदार किस्से शेयर करते है।
कॉफी विद करण 7′  के पहले एपिसोड में दीपिका के पति रणवीर सिंह एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ पहुंचे
थे। इस एपिसोड में रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से जुड़ी कई बाते शेयर
की थी। रणवीर सिंह तो शो में आ गए लेकिन अब दीपिका को इस सीजन में आप नहीं देख
पाएंगे ।

 1658813444 ranveer 1 1657077035

शो के पहले
एपिसोड में रणवीर सिंह और आलिया भटट् की जोड़ी आई जिसने लोगों का खूब मनोरंजन किया । रणवीर के बाद हर किसी को इंतजार है ,
दीपिका पादुकोण के शो में आने का। जहां एक तरफ कई सारे सेलेब्रटी शो में आ रहे है,
वैसे ही हर कोई दीपिका पादुकोण को भी शो में देखना चाहते है लेकिन इस बार लगता है
लोगों की दीपिका को शो में देखने की इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी।

1658813456 deepika padukone karan johar

करण जौहर ने अपने
चैट शो
कॉफी विद करण के सातवें सीजन में आने का पर्सनल इनविटेशन दीपिका
पादुकोण को भेजा था, लेकिन खबरों की मानें को दीपिकी ने फिलहाल शो का हिस्सा बनने
से इनकार कर दिया है।
हालांकि शो के मेकर्स की ओर से दीपिका को शो में आने के लिए मनाने करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन दीपिका पादुकोण फिलहाल शो के इस सीजन से दूर
रहना चाहती है।  

1658813471 278701924 801915154108417 3746825501162921161 n

 दीपिका के इस शो
में आने से इनकार करने पर हर कोई अब यहीं जानना चाहता है कि आखिर दीपिका ने ऐसा
क्यूं किया। वैसे माना तो यहीं जा रहा है कि दीपिका के शो के इस सीजन में न
आने के फैसले के पीछे कोई खास वजह नहीं है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि जबसे
दीपिका के
कॉफी विद करण 7 में न आने की खबर लोगों को पता चली है , तबसे दीपिका के
फैंस को बहुत निराशा हुई है। हर कोई यही उम्मीद कर रहा था कि रणवीर के बाद अब वो
शो पर दीपिका को देखेंगे लेकिन अब फैंस की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

1658813487 jpg

दीपिका पादुकोण
के वर्कफ्रंट की बात करें तो, दीपिका जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में एक्टर शाहरूख खान के साथ नजर
आने वाली है । इस फिल्म से दीपिका का पहला लुक लोगों के सामने आ गया है और यह
फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।