बॉलीवुड की हॉट दीवा दीवानी है 44 साल के इस शख्स की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की हॉट दीवा दीवानी है 44 साल के इस शख्स की

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे पसंदीदा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को भला आज कौन नहीं जानता है। बॉलीवुड अभिनेत्री

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे पसंदीदा फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को भला आज कौन नहीं जानता है। बॉलीवुड अभिनेत्री ही नहीं हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सब्यसाची द्वारा डिजाइन लहंगा पहनने का सपना देखती हैं। सिर्फ ब्राइडल डे्रसेज ही नहीं बल्कि सब्यसाची जूलरी भी डिजाइन करते हैं।

Untitled design 4 1

अब तो बॉलीवुड की हसीनाएं लहंगे और साडिय़ों के साथ-साथ गहने भी सब्साची द्वारा डिजाइन किए गए ही पहन रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैï? आखिरकार कौन है सब्यसाची जिनके डिजाइन किए गए कपड़ों को पहनने के लिए उतावली रहती हैं बॉलीवुड की अभिनेत्रियां…

costume design for films

सब्यसाची के क्रिएटिव डिजाइन्स होते है बेहद खास

अक्सर ऐसा होता है जब कभी भी सब्यसाची का नाम सुनते हैं तो जो पहली चीज दिमाग में आती है वो होती है साड़ी। जी हां साड़ी और सब्यसाची दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इंडियन फैशन इंडस्ट्री में लंबे वक्त से अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं सब्यसाची।

saree and sabyasachi

बता दें कि सब्यसाची के क्रिएटिव डिजाइन्स में आपको हमेशा कुछ अलग सा देखने को मिलेगा। यही करण है कि सब्यसाची आज के समय में लीडिंग इंडियन डिजाइनर्स में से एक हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सब्यसाची केवल बॉलीवुड अभिनोत्रियों का ही नहीं बल्कि फिल्मों के लिए भी कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग करते हैं।

Indian Designer Bridal Dresses Wedding Trends 2016 2017 Collection

 

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आइकॉनिक फिल्म ब्लैक से सब्यसाची ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कॉस्ट्यूम डिजाइन करना शुरू किया था। इसके कुछ समय के बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए।

designing clothes since 1999

सब्यसाची मुखर्जी का जन्म 23 फरवरी 1974 को कोलकाता में हुआ था। सब्यसाची मुखर्जी को अब तक फैशन डिजाइनिंग इंडस्ट्री में तकरीबन 20 साल हो चुके हैं।

UzMVXhdB

1999 में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी से ग्रैजुएशन करने के सिर्फ 4 महीने के अंदर ही सब्यसाची ने अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लिया था। जब बात ट्रडिशन डे्रसिंग की आती हो या फिर ब्राइडल लुक की तो बॉलीवुड दीवा की सबसे पहली पसंद सब्यसाची ही होती है।

fetaure 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।