नवंबर में इस तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे Ranveer और Deepika ,लोगों ने दिए ऐसे कमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवंबर में इस तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे Ranveer और Deepika ,लोगों ने दिए ऐसे कमेंट

बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल Ranveer और Deepika इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहते

बॉलीवुड का सबसे फेमस कपल Ranveer और Deepika इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। यह दोनों कपल ही एक तरफ अपनी शादी की शॉपिंग से लेकर बाकी सारी तैयारियों में बिजी हैं।

Ranveer Singh, Deepika Padukone

वहीं इन दोनों का परिवार शादी की गेस्ट लिस्ट, वेन्यू और मेन्यू तैयार करने में भी लगे हुए हैं। दीपिका और रणवीर की लगातार शादी की डेट फाइनल होने की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन कंफर्म करने की अभी तक कोई बात नहीं सामने आई है।

Ranveer और Deepika की शादी की डेट आई सामने

1 88

अब बता दें कि Ranveer और Deepika की शादी को लेकर अब एक नई वेडिंग डेट फिल्मफेयर के हवाले से सामने आई है। फिल्मफेयर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार, दीपिका और रणवीर 20 नवंबर को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

इस रिपोर्ट में इस तारीख को फाइनल करने का दावा भी किया गया है। हालांकि फिल्मफेयर ने ही पहले 10 नवंबर और फिर 10 नवंबर की डेट तय होने का भी दावा किया था।

Ranveer और Deepika की शादी इटली में होगी

https://www.instagram.com/p/BB1aDwKSLQ8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

खबरों की मानें तो Ranveer और Deepika के परिवार के लोग शादियों का सीजन शुरू होते ही इन दोनों की शादी करवाना चाहते हैं। बता दें कि दोनों की शादी के लिए नवंबर की ही कई डेट निकाली भी हैं।

Screenshot 17 4

दोनों की शादी इटली के लेक कोमो, लोम्बार्डी में होगी। बता दें कि लेक कोमो इटली का तीसरा सबसे बड़ा लेक है। इस लेक की गहराई की बात करें तो लगभग 1300 फीट की है। वहीं ये लेक 146 स्कवेयर किलोमीटर लंबा है। ये लेक ऐलप्स की पहाडिय़ों की तलहटी पर है।

https://www.instagram.com/p/BBxhrLRyLWX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

पर‍िवार के लोग वेन्‍यू की अवेल‍िब‍िल‍िटी के ह‍िसाब से भी डेट तय कर रहे हैं। शादी की तारीख नवंबर से आगे ख‍िसकाना इसल‍िए संभव नहीं है क्‍योंक‍ि द‍िसंबर में रणवीर स‍िंह की फ‍िल्‍म स‍िंबा र‍िलीज होगी और नवंबर के अंत में रणवीर उसके प्रमोशन में जुट जाएंगे।

लोगों ने सोशल मीडिया पर Ranveer और Deepika को बधाई देना शुरु कर दिया।

Screenshot 15 5

इस तरह भजे अपने कमेंट्स

https://twitter.com/Justinurmydrug/status/1029073761713016834

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।