दीपिका-रणवीर की शादी की एक भी फोटो इस शख्स की वजह से नहीं हो पाई थी लीक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका-रणवीर की शादी की एक भी फोटो इस शख्स की वजह से नहीं हो पाई थी लीक

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह की शादी बॉलीवुड की इस साल की सबसे चर्चित शादी बताई जा रही है। दोनों ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रीति रिवाजों से शादी की वहीं 15 नवंबर को दोनों ने सिंधी रीति रिवाजों से शादी की।

https://www.instagram.com/p/BqNF8jIgMhz/?utm_source=ig_embed

 दीपिका की वजह से पहली शादी कोंकणी रीति रिवाजों से हुई और क्योंकि रणवीर सिंधी हैं इसलिए दूसरी शादी सिंधी रीति रिवाजों हुई से। शादी होने के बाद के कई घंटो तक भी दोनों ने अपनी एक भी तस्वीर जारी नहीं की थी।

https://twitter.com/deepikapadukone/status/1063079371748057089

इस शख्स ने रखा दीपवीर की फोटो को सीक्रेट

दीपवीर की शादी की धूम होने के बावजूद भी बड़ा मीडिया हाउस भी इस शादी की एक भी फोटो वायरल नहीं कर पाया। जब तक की दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की फोटो खुद शेयर नहीं कर दी। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि शादी की एक भी फोटो लीक ना होने के पीछे किसका हाथ था।

Screenshot 8 6

जी हां बता दें कि दोनों की शादी की तस्वीरों को सीक्रेट रखने के लिए एक खास शख्स जिम्मेदार है जो दीपिका पादुकोण के बेहद करीबी हैं। हम आज बात कर रहें हैं दीपिका पादुकोण के पी आर मैनेजर प्रभात हांडा की जिन्होंने दीपवीर की शादी की एक भी फोटो को वायरल नहीं होने दिया। लेकिन शादी की फोटोज को सीक्रेट रखने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी कि जिसमें वह कामयाब रहे।

Deepika Ranveer Wedding Prabhat Handa P.R. Manager 1542687834

बता दें कि दरअसल ये बात सबके सामने तब आई जब मुंबई के एक जाने-माने फोटोग्राफर और मीडिया पर्सन मानव मंगलानी ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका और रणवीर की शादी की एक फोटो शेयर की और ये सारी जानकारी दी। मानव का कहना है कि प्रभात 15 सालों से अपनी एंजेसी चला रहे हैं और वह अपने काम को लेकर बेहद तेज भी है।

Deepika Ranveer Wedding Prabhat Handa P.R. Manager 1542687639

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंडिया वापस आते ही ये दोनों कपल अब अपने पहले वेडिंग रिसेप्शन के लिए आज सुबह बेंगलुरू के लिए रवाना हुए है। जहां पर 21 नवंबर को दीपवीर की शादी का पहला रिसेप्शन होगा। वहीं दूसरा रिसेप्शन मुंबई में 28 को होगा।

smiling face

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।