दीपिका ने अलमारी मे लगा दिया ताला?, रणवीर सिंह की बिना कपड़ो के तस्वीरें देख यूज़र्स ने किए कमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका ने अलमारी मे लगा दिया ताला?, रणवीर सिंह की बिना कपड़ो के तस्वीरें देख यूज़र्स ने किए कमेंट

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अतरंगी और रंग- बिरंगे कपड़ो के लिए जाने जाते है। लेकिन लुक्स और

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने अतरंगी और रंग- बिरंगे कपड़ो के लिए जाने जाते है। बहोत ही कम मौके ऐसे आते है जब रणवीर नार्मल कपड़ो में दिखाई दे जाये। एक्टर जितने मशहूर अपनी एक्टिंग के लिए है, उससे कही ज़्यादा चर्चे उनके इस बेफिक्रे अंदाज़ के है। रणवीर सिंह चाहे किसी शो में जाये, चाहे किसी ट्रिप पर नज़र आये उनके ऑउटफिट्स अक्सर लाइमलाइट में आ जाते है।  
1658467784 ranveer singh 1651726445100
कई बार उनका मजाक भी बनता है लेकिन वह इन सबसे बेफिक्र अपने फैशन से कोई समझौता नहीं करते। लेकिन लुक्स और कपड़ों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले रणवीर की अब न्यूड तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। बता दे, रणवीर की ये तस्वीरें एक मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट की हैं।
1658467794 ranveer singh 1651726445120
इन तस्वीरो में रणवीर एक टर्किश कालीन पर अलग-अलग अंदाज में पोज दे रहे हैं। किसी फोटो में वह लेटे हुए हैं तो किसी में वह बैठे हैं। एक्टर की इन तस्वीरो को देखकर ये तो साफ है वो कुछ भी करने के लिए तैयार है। वो किसी चीज़ से नहीं डरते। सामने आई इन तस्वीरों में रणवीर फुल कॉन्फिडेंस के साथ अपनी मस्क्यूलर बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। 
वही, इन तस्वीरो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स और एक्टर के फैंस भी हैरान रह गए है। एक्टर इतने बोल्ड हो जायेंगे इसका किसी को अंदाज़ा भी नहीं था। ऐसे में कुछ लोग जहां उनकी इस हिम्मत की तारीफे कर रहे है, वही कुछ लोग एक्टर को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल करते भी नज़र आ रहे है। 

किसी ने कमेंट कर पूछा है कि ‘क्या दीपिका ने अपनी अलमारी पर ताला दिया’। तो कोई बोला ‘मुंबई मे प्रॉपर्टी खरीदने के बाद आदमी नंगा हो जाता है’। 

रणवीर ने न्यूड फोटोशूट पर इंटरव्यू में कहा, ‘फिजिकली नेकेड होना मेरे लिए बहुत आसान है। मेरे कुछ परफॉर्मेंस में मुझे नेकेड किया गया है। आप मेरी आत्मा देख सकते हैं। वह कितना नेकेड है? मैं एक हजार लोगों के सामने नेकेड हो सकता हूं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। बस इतना है कि वो असहज हो जाते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।