Deepika Padukone को बहुत बिजी रखती हैं उनकी बेटी दुआ, कहा- 'न सोती है न खाने देती है' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Padukone को बहुत बिजी रखती हैं उनकी बेटी दुआ, कहा- ‘न सोती है न खाने देती है’

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दो महीने पहले ही बेबी गर्ल की मां बनी हैं। उन्होंने हाल में ही

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों चर्चा में हैं। हालिया रिलीज को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन दिनों दीपिका पादुकोण की निजी जिंदगी को लेकर भी बातें हो रही हैं। एक्ट्रेस हाल में ही मां बनी हैं। दो महीने पहले ही उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी साझा करने वाली दीपिका पादुकोण आज कल अपना हाल-ए-दिल भी बयां करने लगी हैं। वो अपनी बेटी से जुड़ी अपडेट भी पोस्ट करती रहती हैं। हाल में ही दीपिका पादुकोण ने एक स्टोरी पोस्ट की और बताया कि मां बनने के बाद उनकी हालत कैसी है और उन्हें क्या-क्या स्ट्रगल्स करनी पड़ रही हैं? दीपिका ने ये भी कहा कि उनका खाना-नहाना भी आज कल आसान नहीं रह गया है।

दो महीने की बेटी को संभालते दीपिका का हुआ ऐसा हाल

दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनकी अपनी बेटी का नहीं बल्कि किसी और पेज पर साझा किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘मैं यहां खुद को जगाए हुए हूं, अगर मैं सो गई… तो मेरी मां नहा लेगी, खा लेगी, घर साफ कर लेगी, पलके नहीं झपकने देना हैं।’ इसे अपनी स्टोरी पर साझा करते हुए दीपिका ने एक कैप्शन भी दिया, ‘सच्ची बात है।’ एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग भी जाहिर की हैं और उन्होंने साफ किया कि उनका हाल भी वीडियो में जाहिर की गई भावनाओं जैसा ही है। अब लगता है बेटी के होने के बाद से दीपिका पादुकोण की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है और वो पूरी तरह से अपनी छोटी सी बेटी को संभालने में लगी हुई हैं।

41ff1eb5dcdbe47f194d5266670812c21730907113779646original

दीपिका पादुकोण ने चेंज किया था बायो

दीपिका की स्टोरी और उनके कैप्शन से साफ है कि उनकी लाडली उन्हे अपने साथ काफी बिजी रख रही हैं. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ अपना आराम भूल गई हैं. इससे पहले दीपिका ने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपना इंस्टा बायो चेंज किया था. बायो में उन्होंने लिखा था- ‘खिलाओ, डकार लो, सो जाओ, रिपीट.’

इस साल दीं दो हिट

बता दें, ये साल दीपिका पादुकोण के लिए काफी शानदार रहा। उन्हें पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ में कई सफलताएं मिलीं। इस साल एक्ट्रेस की दो फिल्में रिलीज हुईं और दोनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आईं। इस फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने पसंद किया। अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास के साथ इस फिल्म में उन्होंने काम किया और ये फिल्म इस साल की सबसे सफल फिल्म बन गई। इसके अलावा वो हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में नजर आईं, जो बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई। इस फिल्म में एक्ट्रेस पुलिस ऑफिसर शक्ति शेट्टी का रोल प्ले किया, जिसे पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। अब ‘ब्रह्मास्त्र 2- देव’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में एक्ट्रेस की पाइपलाइन में हैं। दोनों ही बिग बजट पैन इंडिया फिल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।