दीपिका पादुकोण की कोरोना के चलते बदल गई थी शक्ल, पहचान में नहीं आ रही थीं एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोण की कोरोना के चलते बदल गई थी शक्ल, पहचान में नहीं आ रही थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं, “शारीरिक रूप से पहचानने योग्य”

कोरोना वायरस ने पिछले दो सालों में देश को बुरी तरह प्रभावित किया है। बॉलीवुड पर भी कोविड का कहर लगातार बरस रहा है। हर दिन एक नए सेलिब्रिटी के कोरोना के चपेट में आने की खबर आ रही है। अब दीपिका पादुकोण ने भी हाल ही में उस समय के बारे में राज खोला है, जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं। दीपिका पादुकोण का कहना है कि वह समय उनके लिए ‘बेहद कठिन’ था। 
1641622597 deepika padukone 1
 एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं, “शारीरिक रूप से पहचानने योग्य” नहीं थीं। दरअसल, दीपिका पादुकोण कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई महीने में महामारी की चपेट में आ गई थीं।  दीपिका के साथ ही उनकी मां, पिता और बहन भी कोरोना वायरस की चपेट में थे। फिल्म कंपेनियन को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह समय उनके लिए ‘सबसे खराब’ समय था। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया था। 
 दीपिका ने कहा, “पहला लॉकडाउन बहुत अलग था, क्योंकि हम सभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि ये कैसा वायरस है, लॉकडाउन में हमें कैसे रहना है और कैसे अपने जीवन को जीना है। हम इसके अनुसार अपनी लाइफस्टाइल को भी नेविगेट कर रहे थे। दूसरे लॉकडाउन की बात करूं तो वह भी बहुत अलग था। क्योंकि मेरे परिवार मम्मी पापा छोटी बहन और मुझे खुद को एक ही समय पर कोरोना हो गया था।”
1641621563 purehappiness deepika header mobile v01
दीपिका ने आगे बताया, “कोविड के बाद का जीवन मेरे लिए बदल गया था। क्योंकि फिजिकली मैं इतना बदल गई थी कि मैं अपने आपको पहचान नहीं पा रही थी। मुझे लगता है कि कोविड के समय मुझे जो दवा दी गई थी, वह स्टेरॉयड थी। कोरोना अपने आप में बहुत अजीब था। आपका शरीर अलग महसूस करता है, आपका मन किसी काम में नहीं लगता है। मुझे लगा कि जब मुझे बीमारी थी, तब भी ठीक थी। लेकिन उसके बाद मुझे अपने काम से दो महीने का ऑफ लेना पड़ा, क्योंकि मेरा मन काम नहीं लग रहा था। मेरे लिए वह दौर बहुत ज्यादा कठिन था।
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ है। इस फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्टर की है। इसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे नजर आएंगे। दीपिका शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ में भी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।