सामंथा रुथ प्रभु ने रणवीर सिंह को लेकर जाहिर की अपनी ये ख्वाहिश, दीपिका पादुकोण को सुनकर लगेगा शॉक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामंथा रुथ प्रभु ने रणवीर सिंह को लेकर जाहिर की अपनी ये ख्वाहिश, दीपिका पादुकोण को सुनकर लगेगा शॉक

करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 के तीसरे एपिसोड का प्रोमो आ गया है और इस

साउथ सेंसेशन सामंथा
रुथ प्रभु के सितारें इन दिनो बुलंदियों पर हैं। साउथ अभिनेत्री जल्द ही अपना
बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक सामंथा आजकल हर किसी की
पहली पसंद बनी हुई है। साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज के
ऊ अंतवा ऊ ऊ अंताव गाने में एक्ट्रेस की
कातिलाना अदाओं ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। तब से एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी
में काफी इजाफा हुआ है। लाखों दिलों पर राज करने वाली सामंथा के दिल पर बॉलीवुड के
एक हैंडसम हीरो का राज है जिसका खुलासा उन्होंने खुद करण जौहर के शो में किया।

1658223268 286418348 694700245132325 6921332351204412829 n

कॉफी विद करण का सीजन 7 शुरु हो चुका है और हर बार की तरह इस बार भी शो
में  एक से बढ़कर एक खुलासे दिखने को मिल
रहे है। हाल ही में शो एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी कपूर गेस्ट बनकर पहुंचे
थे। अब उनके बाद शो के अगले एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आने
वाले है। ऐसे में उनके एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें करण
एक्ट्रेस से कई दिलचस्प सवाल पूछते दिख रहे है।

1658223334 kwk 4 1658211635

वीडियो में देखा जा सकता है कि करण अपने मस्ती भरे अदांज में सामंथा से पूछते
है कि अगर उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड की बैचलर पार्टी ऑर्गेनाइज करनी हो तो वह किन
2 बॉलीवुड हंक को उसमे बुलाएंगी। करण का सवाल सुनते ही सामंथा तुरंत जवाब देते हुए
कहती है कि
रणवीर सिंह और रणवीर सिंह।सामंथा ने 2 एक्टर्स का नाम लेने की जगह दोनों बार रणवीर सिंहा का नाम ले लेती
है। सामंथा का जवाब सुनकर अक्षय कुमार और करण दोनों ही एक साथ हूट करने लगते हैं।

इसके बाद करण सामंथा से मैरिज को लेकर सवाल करने लगते है लेकिन उनके सवाल करने
से पहले ही अभिनेत्री उन्हें रोकती है और कहती हैं कि एक सेकेंड…आपको पता है कि
कई अनहैप्पी मैरिज के पीछे की वजह आप हो। यह सुनते ही करण जौहर काफी शॉक्ड हो जाते
है और वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार हंसते हुए कहते है कि अब मुझे मेरा जोड़ीदार मिल
गया है
, अब हम दोनों मिलकर आपको बताएंगे।

1658223356 278043428 447387160471451 5829389103497106907 n

बता दें कि सामंथा ने साउथ एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी लेकिन दोनों ने कुछ
महीनों पहले तलाक ले लिया है। अपने तलाक के बाद से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के
बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं करती है और तलाक के बाद से वो अपनी प्रोफेशनल
लाइफ पर ज्यादा फोकस कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।