दीपिका पादुकोणे फिल्म 'पद्मावत' के उस एक सीन को करने के बाद चली गईं थीं कई दिनों तक सदमें में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका पादुकोणे फिल्म ‘पद्मावत’ के उस एक सीन को करने के बाद चली गईं थीं कई दिनों तक सदमें में

NULL

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ काफी बड़े विरोध के दौैरान ही करीब 4 हजार स्क्रीन्स पर 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। खबरों की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन लगभग 10 लाख लोगों ने फिल्म देखी है।

 film Padmavatफिल्म ‘पद्मावती’ से बॉलीवुड की मशहूर एक्र्टस और फिल्म में मुख्य किरदार में दीपिका से बात से काफी खुश हैं कि दर्शकों ने फिल्म को बहुत पसंद किया है। और फिल्म को बहुत सक्सेस मिली है। हम आपको बताते हैं कि फिल्म में एक सीन था जिसे करने के लिए दीपिका को सबसे ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी।

deepika

इसके साथ फिल्म के उस सीन को करने के बाद दीपिका काफी दिनों तक सदमें में चली गईं थीं। फिल्म में वह सीन 15 मिनट का है।

 film Padmavat

फिल्म पद्मावत में काफी ऐसे सीन्स हैं जिसे दर्शक देखकर काफी ज्यादा भावुक हो गए लेकिन फिल्म में एक ऐसा सीन है जिसे लोग देखकर रो ही पड़े। काफी लोग इस सीन को देखकर रो पड़े।

 film Padmavat

बता दें कि फिल्म के इस सीन में दीपिका रेशम के कपड़े पर अपने पति शाहिद के हाथों की छाप लेती हैं। उसके बाद शाहिद युद्ध में चले जाते हैं। उस छाप वाले कपड़े के साथ दीपिका ने फिल्म में सीन में जौहर किया है।

 film Padmavat

दीपिका ने एक ट्वीट में कहा है कि फिल्म का क्लाइमेक्स सीन यानी की जौहर वाला सीन बहुत ज्यादा चैलेंजिंग था। फिल्म में यह सीन 300 कलाकारों के साथ 15 मिनट में किया गया है।

 film Padmavat

बता दें कि दीपिका बनी पद्मावती रानी अपने पति के हाथों की छाप वाले उस कपड़े के साथ वह अग्नि कुंड की तरह जाती हैं।

deepika

खबरों की माने तो दीपिका फिल्म में इस जौहर के सीन को करने के बाद कई दिनों तक सदमें में चली गई थीं। बता दें कि फिल्म में रणवीर सिंह ने खिलजी का रोल निभाया है और दर्शकों को यह रोल काफी पसंद आ रहा है।

ranveer singh

रणवीर जब अपने इस रोल की शूटिंग कर रहे थे तो वह अपने इस रोल में इतना घुस गए थे कि बाद में इस रोल से बाहर निकलने के लिए उन्हें साइकेट्रिस्ट की जरूरत पड़ी थी।

ranveer singh

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।