Deepika Padukone ने रिसेप्शन में पहनी अब तक की सबसे महंगी साड़ी, फैंस ने की एडवांस बुकिंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Padukone ने रिसेप्शन में पहनी अब तक की सबसे महंगी साड़ी, फैंस ने की एडवांस बुकिंग

इटली में शादी करने के बाद Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने बेंगलुरू के आलीशान होटल द लीला

इटली में शादी करने के बाद Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने बेंगलुरू के आलीशान होटल द लीला पैलेस में रिसेप्शन पार्टी रखी थी। इस ग्रेंड रिसेप्शन की हाल ही में कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं। जिसमें दीपिका और रणवीर की जोड़ी बहुत सुंदर लग रही है।

1542818973 Deepveer Reception 2

 

जहां एक ओर Deepika Padukone गोल्डन साड़ी पहने दिखाई दी तो वहीं उनके गजरे ने उनकी लुक में चार चांद लगा दिए थे। वहीं रणवीर भी टे्रडिशन लुक में काफी जच रहे थे। बता दें कि दोनों पति पत्नी ने सब्यासाची का डिजाइनर क्रिएशन पहना था।

Screenshot 14 3

लोगों में बड़ा दीपिका की साड़ी का क्रेज

दीपिका रणवीर अपने रिसेप्शन पार्टी में काफी रॉयल लुक दे रहे थे और इन दोनों कपल की डे्रस ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। Deepika Padukone ने अपनी कोंकणी शादी में जरी कांजीवरम साड़ी पहनी थी तो वहीं सिंधी शादी में लहंगा जबकि बंगलूरू रिसेप्शन में दीपिका ने गोल्डन कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनी थी।

Screenshot 11 5

जो दीपिका की मां ने उन्हें गिफ्ट की थी। वहीं खबरों की मानें तो दीपिका की रिसेप्शन साड़ी का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा बढ़ रहा है। यहां तक कि अब स्टोर से सारी की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।

Screenshot 10 5

ख़बरों के मुताबिक फैंस में Deepika Padukone की इस साडी़ का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। अंगाड़ी गैलेरिया से दीपिका की मां ने यह साड़ी ली थी। रिपोर्ट के मुताबिक स्टोर से इस साड़ी के सारे पीस बिक चुके हैं। स्टॉक खत्म होने के बाद भी लोग अपने फोन नंबर्स देकर गए हैं ताकि साड़ी आ जाए तो उन्हें जानकारी दे दी जाए।

Screenshot 9 7

सूत्रों की मानें तो दीपिका की सिल्क गोल्डन साड़ी की कीमत करीब 2 से 3 लाख रुपए है। इस साड़ी के साथ दीपिका ने रॉयल टच देते हुए मोतियों का हार मांग में सिंदूर और बालों का टाइट बन बनाया।

Screenshot 5 18

जबकि रणवीर ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन की शेरवानी पहने हुए थे। Deepika Padukone के बंगलूरू रिसेप्शन के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल भी उठे। लोगों ने तस्वीरें देखकर कहा कि दीपिका ने अनुष्का शर्मा को कॉपी किया है।

ran 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।